रविवार, 29 अक्टूबर 2017

 जियो 4g नेट से कीओस्क बैंकिंग की वेबसाइट नहीं खुल रही ? 




आपके पास दो विकल्प हैं - 
आप अपना ब्राउज़र चेंज करें, 
आप कहेंगे-  कीओस्क साइट अन्य ब्राउज़र पर ओपन नहीं होता,सही है . पर एक ऐसा ब्राउज़र भी है जो इंटरनेट एक्स्प्लोरर को सपोर्ट करता है और जिओ ४जी को भी.  
आप चाहे Avant Browser आजमा सकते हैं, बस आपको इस छोटी सी फाइल को डाउनलोड कर डिफाल्ट ब्राउज़र के रूप में इस्टॉल करनी है , बिना किसी अतिरिक्त सेटिंग के  वेबसाइट पूर्ण रूप से कार्य करती है, हाँ, अगर पॉपअप ब्लॉकर ऑन दिखाए तो उसे ऑफ कर दें ,और  EI Compatible  को चुने. 










जिओ से कीओस्क की साइट तेज गति से उपयोग करने हेतु अगर आप ब्राउज़र नहीं चेंज करना चाहते तो किसी अन्य कंपनी के नेट को कनेक्ट कर लॉगिन कर लें, लॉगिन होते ही नेट डिस्कनेक्ट कर जिओ को कनेक्ट कर उपयोग करें          


या नेटवर्क  की सेटिंग करें -
नेटवर्क and सेयरिंग सेंटर को खोलें , जो भी नेटवर्क conect है उसके प्रोपेर्टीज़ मेँ जायेँ


अब internet protocol version 6 (TCP/IPV6) से टिक हटा दें (Uncheck) और साइट ओपेन करें.

4 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. फिरोजपुर बलिया वाले भाई साब आपने अपने साइट पर मेरी सभी सामग्रियों को बिना अनुमति लिए उपयोग कर कॉपी राइट का उलंघन किया है , इसलिए आपके ऊपर एक मामला तो बनता ही है।

      हटाएं
    2. aisa kyu kah rahe hai ye to jankari hai


      mera websate kai sa hai

      like karo bhi share karo

      हटाएं

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube