बुधवार, 2 दिसंबर 2015

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अक्सर आपसे आपके फोटो, हस्ताक्षर और विभिन्न दास्तवेजों को  20kb,50kb या 100kb तथा विभिन्न पिक्सेलों  में मांगा जाता है और अगर आपके पास एडोब फोटोशॉप या माइक्रोसॉफ्ट पिक्चर मैनेजर जैसे  टूल्स मौजूद नहीं हो या आप इनका इस्तेमाल करना नहीं जानते हों तो कोई बात नहीं आप बिना समय और दिमाग खपाए बड़ी आसानी से  में अपनी फोटो,हस्ताक्षर या कोई अन्य कागजात  मनचाही साइज में पा सकते हैं और वह भी ऑनलाइन । 


  इस तरह - वेबसाइट पर पहुंचकर  Browse से अपने कम्प्यूटर में रखे उस इमेज को सलेक्ट करिये जिसे रीसाइज  करना है (आप इमेज को घसीटकर भी यहाँ बने इमेज विंडो में छोड़ सकते है ) OK दबाईये ,  Basic  को स्क्रॉल कर  Resize चुनिए, इस तरह  100x66 pixels      भरिये  Apply कीजिये 
 अब  File स्क्रॉल कर Save as PNG,JPG,GIF,PDF को सेलेक्ट कीजिये ,जैसे हीं आप सलेक्ट करेंगे इमेज डाउनलोड हो जाएगी,  इस्तेमाल कीजिये। 

 बहुत बार बड़ी साइज के चलते इमेज को कहीं उपलोड या शेयर करना भी मुश्किल होता है ,तब भी इन ऑनलाइन एडिटरों को आजमाया जा सकता है, इनकी सबसे बड़ी खूबी यह है की इनके द्वारा रीसाइज की गयी 2-5kb की इमेज भी बिलकुल स्पष्ट  होती है ।    
photo editor  फन फोटो बॉक्स


PIXLR EDITOR  पिक्सलर एडिटर
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube