शनिवार, 10 जनवरी 2015


विंडोफोन एंड्रॉयड की तुलना में थोड़ा कठिन तो है मगर इसके फीचर्स कमाल के हैं, विंडोफोन में वैसे तो ढेर सारे एप्पस पहले से इंस्टॉल रहते हैं पर फिर भी कुछ जरुरी एप्पस इंस्टॉल करे बिना काम नहीं चलता !
जैसे फोन मेमोरी या मेमोरीकार्ड खोलने के लिए हमें अलग से एप्पस की जरुरत पड़ती है ,क्योंकि विंडोफोन में फोन या एसडी कार्ड खोलने का कही कोई आसान ऑप्शन नहीं है !
   अब फोन में फाइल मैनेजर के लिए सर खपाने की जरुरत नहीं ,जरुरत हैं उपस्थित "फाइल्स " नामक मात्र 1Mb की एप्पस को फोन में इंस्टॉल करने की ! जिसे फोन में पहले से इंस्टॉल App Socialया Windows Store  में सर्च कर (नोकिया कलेक्शन) इंस्टॉल किया जा सकता है ! 

                                          नेट कनेक्ट करें, स्टोर में जाएँ files खोजें ,
अब जो एप्पस सबसे ऊपर नीले रंग  में दिखे इंस्टॉल करें,फाइल चंद मिनट में डाउनलोड हो जाएगी !
                                                अब  फाइल कुछ इस तरह दिखेगी 
विंडो एप्प स्टोर से कोई भी अप्प डाउनलोड करने के लिए  माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट बनाकर उसे ईमेल या मैसेज में भेजे गए वेरीफाई लिंक से वेरीफाई करना जरुरी है ,


वैसे तो यह अकाउंट फ़ोन के प्रथम इंस्टॉलेशन जो फ़ोन खरीदते वक्त या फोन रिसेट के दौरान ही बनाना होता है मगर इसे बाद में भी ,फोन सेटिंग के नोकिया अकाउंट में पहुँच कर बनाया जा सकता है और यहाँ अपने ईमेल आईडी का उपयोग भी किया जा सकता है !
विंडोफोन के लिए चर्चित फाइल मैनेजर में AERIZE Explorer तथा पॉकेट फाइल मैनेजर भी ठीक है !  

1 टिप्पणी:

  1. File Manager For Windows Phone विंडोज फोन के लिए फ़ाइल प्रबंधक ~ Zindgi.Com जिंदगी.कॉम >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    File Manager For Windows Phone विंडोज फोन के लिए फ़ाइल प्रबंधक ~ Zindgi.Com जिंदगी.कॉम >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    File Manager For Windows Phone विंडोज फोन के लिए फ़ाइल प्रबंधक ~ Zindgi.Com जिंदगी.कॉम >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK sl

    जवाब देंहटाएं

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube