शनिवार, 3 अक्टूबर 2015

यदि आप हिन्दी कराओके गाने के शौकीन हैं और भिन्न -भिन्न वेब साइटों पर इन्हे ढूंढते रहते हैं साथ ही कराओके गाने के लिए बाजार से  महंगे कराओके सीडी या कराओके सिस्टम खरीदना भी नहीं चाहते तो इन साइटों से आपको काफी मदद मिल सकती है,और अगर आपका पसंदीदा गाना यहाँ नहीं मिले तो उसके लिए निवेदन भी कर सकते हैं।

Go To Home     SpecialMob.iN   यहाँ A से Z तक फिल्मों को क्रमबद्ध तरीके से सजाया गया है ,साथ हीं कलाकारों के नामों से भी ढूंढने की  सुविधा दी गयी है।  पुराने गानों की सूचि अलग रखी गयी है ताकि उन्हें ढूंढने में ज्यादा समय न लगे।

Download Karaoke Music   यहाँ गानों को उनके नाम से सूचीबद्ध किया गया है, साथ हीं चर्चित गायकों के गानो की सूचि उनके नाम से दी गयी है।

           Ecstasea karaoke music  यहाँ उच्च और सामान्य गुणवत्ता वाले डाउनलोड विकल्प भी हैं।

 KARASONGS   एक  ही जगह विभिन्न लोगों द्वारा अपलोड किये गए एक ही गानों के  ढेरों  रिजल्ट खोजने का सबसे अच्छा विकल्प है ।

 Honysinger.com   यह वेबसाइट गाना बाजार डॉट  कॉम का हीं दूसरा रूप है।

MyMp3Singer.com    (Instrumental) इंस्ट्रुमेंटल कराओके काफी बेहतरीन क्वालिटी में उपलब्ध है.

अगर आप कराओके संगीत के साथ (लिरिक्स ) लिखे हुए गाने को भी डाउनलोड करना चाहते हैं तयू-ट्यूब  की भी मदद ले सकते हैं ,हाँ , यहाँ आपको कुछ आधे-अधूरे और ख़राब गुणवत्ता वाले गाने भी मिलेंगे इसलिए बेहतर है डाउनलोड करने से पहले उन्हें सुनकर परख लें।   पढ़िए - यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?

Dailymotion यहाँ भी आपको लिरिक्स के साथ कराओके मिल सकता है ,और हाँ यहाँ अकाउंट बनाकर कराओके संगीत को अपलोड भी किया जा सकता है। (यहाँ डाउनलोड का विकल्प नहीं है ,क्योंकि ये वीडियो फ़्लैश फॉर्मेट में है,इन्हे डाउनलोड करने के लिए FLV Downloader इंस्टॉल  करना होगा। )

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube