बुधवार, 14 जनवरी 2015

कोई भी पीडीएफ रीडर अंग्रेजी के अलावें हिंदी या अन्य भाषाओं में टाइप कर कुछ  भी खोज करने का विकल्प नहीं देता क्योंकि ये सभी सॉफ्टवेयर अंग्रेजी भाषाओं पर आधारित हैं! पर जब सामने हिंदी में पीडीएफ पेजेज आ जाएं और उनमे  से नाम,पता,जन्म तिथि या कुछ और ढूंढने  की जरुरत पड़े तो सर्च बॉक्स में हिंदी कैसे टाइप किया जाय इसका विकल्प  कहीं नहीं मिलता !
कुछ छोटी -छोटी युक्तियों को  प्रयोग  कर  इन फाइलों या ई-बुक पीडीएफ पेजेज  में आसानी से शब्दों को ढूंढा जा सकता है !


गूगल अनुवाद का उपयोग कर वहां  जो कुछ भी खोजना है अंग्रेजी में टाइप कर स्पेस बटन दबाते जाएँ टाइप किये गए शब्द या वाक्य हिंदी में तब्दील होते जायेंगे ,उन्हें कॉपी कर पीडीएफ रीडर के सर्च बॉक्स में पेस्ट कर कर Enter दबाएं ,परिणाम सामने होगा !

वैसे साइट को बुकमार्क्स में सेव कर लें जहाँ अंग्रेजी में टाइप करने पर हिंदी बन जाने की सुविधा  हो ,अवश्यक्तानुसार बुकमार्क्स में सहेजी गयी साइट को खोले वहां से टाइप कर रीडर के सर्च बॉक्स में ले जाकर  खोज लें ! ऊपर दिखने वाली छबि बिहार सरकार के लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम में जाति,आय एवं आवासीय के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन करने की साइट का है जहाँ Block या Bihar Bhawan,New Delhi कोई भी चुनने के बाद अंग्रेजी और हिंदी में नाम डालने का विकल्प आता है वहां हिंदी में नाम वाले बॉक्स में कुछ टाइप कर स्पेस दबाइए हिंदी बन जाती है !

1 टिप्पणी:

  1. Search In Pdf Files In Hindi पीडीएफ फाइल में खोजें हिंदी में ~ Zindgi.Com जिंदगी.कॉम >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Search In Pdf Files In Hindi पीडीएफ फाइल में खोजें हिंदी में ~ Zindgi.Com जिंदगी.कॉम >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Search In Pdf Files In Hindi पीडीएफ फाइल में खोजें हिंदी में ~ Zindgi.Com जिंदगी.कॉम >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK EM

    जवाब देंहटाएं

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube