शुक्रवार, 30 जून 2023

 SMS का उपयोग करके  call स्टेटमेंट देखने के लिए : - हमे 121 पर मैसेज भेजना होगा । 

सबसे पहले EPREBILL लिखिये और Space छोड़ने के बाद जिस महीने का स्टेटमेंट चाहिए उसे लिखिए (जैसे MAY ) अब Space छोड़ने के बाद अपना ईमेल लिखिए (जैसे  test@gmail.com) और 121 पर Send कर दीजिए 

Ex- EPREBILL JAN pgrip3598@gmail.com

कुछ समय बाद आपके Email पर एक PDF File प्राप्त होगा उसी में आपका Call डिटेल्स होगा 

Note- PDF का पासवर्ड SMS में भेज दिया जाएगा। 

इस तरह  पिछले Six Month का Call Details प्राप्त किया जा सकता है लेकिन एक बार मे सिर्फ एक महीने का ही डिटेल्स मिलेगा। 




इसके अलावे  E2PDF Call Detail(History) app से भी कॉल हिस्ट्री निकली जा सकती है मगर ये आपकी अपने रिस्क पर निर्भर करता है, यहाँ आपको app यूज करने के लिए ढेरों परमिशन allow करने होंगे जहां आपकी पर्सनल डाटा जाने और वाइरस का डर है । 



1 टिप्पणी:

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube