सभी सोशल नेटवर्किंग साइट या वेब अनुप्रयोग अपनी सेवाओं के उपयोग के लिए खाता बनाने के लिए तो तत्पर दिखती हैं ,पर उन्ही खातों को हमेशा के लिए नष्ट करने की बात आये तो बिना हेल्प कॉलम पर खोजबीन किये कुछ भी हाँथ नहीं आता.क्योंकि कोई भी इंटरनेट सर्च या क्लाउड कंप्युटिंग सेवा प्रदाता अपनी सेवाओं के इस्तेमाल हेतु खाता बनायें (Create Account ) की तरह खाता मिटायें (Delete Account )जैसे विकल्प सीधी -सीधे उपलब्ध नहीं कराती हैं
************ अपने खाते को निष्क्रिय करने के लिए:-***********
फेसबुक
facebook में साइन इन कर, सेटिंग में जाकर सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करते ही निचे Deactivate your account दीखता है,जैसे हीं उसपर क्लिक करते हैं- क्या वाकई आप खाता निष्क्रिय करना चाहते हैं ? पूछा जाता हैं ,हमारी पुष्टि (Confirm ) करते और पासवर्ड डालकर deactivate now करते हीं खाता निष्क्रिय हो जाता हैं ,और हमें लगता है की अब अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा,पर ऐसा है नहीं !
अगर सही में अकाउंट डिलीट करना हो तो सेटिंग में न जाकर हेल्प क्लिक कर (Visit the Help Centre )सहायता केंद्र पर जाएँ ,खुले हुए Desktop Help के Manage your account (अपने खाते का प्रबंधन )में निचे चौथे नंबर पर Deactivating, Deleting & Memorializing Accounts सेलेक्ट करें , इनमे Deleting Accounts विकल्प में सबसे ऊपर हीं (How do I permanently delete my account?) खाते को कैसे निष्क्रिय किया जाय इसकी जानकारी सामने आ जाती है और हमें बताया जाता है की अकाउंट नष्ट होने के बाद हमारी की कोई भी डाटा सुरक्षित नहीं रहेगी,हम चाहें तो इसकी प्रतिलिपि (download a copy of your info)ले सकते हैं ,और हमारे (let us know) हमें पता है,कहते हीं फेसबुक खाता डिलीट के लिए तैयार हो जाता है ,और अंतिम बार पूछता है- अगर आप अभी भी अपना खाता हटाना चाहते हैं, तो "मेरा खाता हटाएँ" पर क्लिक करें. अब पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर ओके कर दें ,और 20 दिनों के भीतर खाते में दुबारा लॉग इन नहीं करे खाता पूर्णतः डिलीट हो जायेगा !
ट्वीटर
twitter.com में साइन इन कर खाता सेटिंग पर जाएँ और पृष्ठ के नीचे दिए मेरा खाता निष्क्रिय करें (Deactivate my account) पर क्लिक करें. खाता निष्क्रियण जानकारी पढ़ें. इसके बाद ठीक है, खाता निष्क्रिय करें पर क्लिक करें, पूछे जाने पर अपना पासवर्ड दर्ज करें और सत्यापित करें कि आप अपना खाता निष्क्रिय करना चाहते हैं,सत्यापित होते ही आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है * ट्विटर- निष्कियण की तिथि से केवल 30 दिनों तक आपका उपयोगकर्ता डेटा अपने पास रखती है उसके बाद उसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है, हाँ इन 30 दिनों के भीतर किसी भी समय लॉगिन करके आप अपने निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय कर सकते हैं! आप सहायता केंद्र की मदद भी ले सकते हैं
व्हाट्सएप्प
Whats app चूँकि व्हाट्सएप्प मुख्यरूप से स्मार्टफोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे शुरू करने के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत विवरणी को भी नहीं भरना होता ,इसलिए इसकी सेवाओं से मुक्त होना भी आसान है !
व्हाट्सएप्प खोलकर इसकी सेटिंग में चले जाएँ ,वहां दिख रहे अकाउंट को खोलें,अकाउंट खुलते ही डिलीट माय अकाउंट दिखने लगेगा, अब इसपर क्लिक कर खाता मिटाने के लिए तैयार हो जाइये ,अब ज्योहीं आप अपनी पुष्टि देकर Delete My Account दबाएंगे ,आपका अकाउंट नष्ट हो जायेगा ! गूगल अकाउंट मिटाने के लिए यहाँ क्लिक करें
बेहतर कि किसी भी सोशल नेटवर्क पर जरूरत के मुताबिक ही समय बिताया जाय ताकि इसका प्रयोग इतना ज्यादा न हो जाए कि यह एक नशा बन जाए और हमें अपने अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़ जाए.
************ अपने खाते को निष्क्रिय करने के लिए:-***********
फेसबुक
facebook में साइन इन कर, सेटिंग में जाकर सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करते ही निचे Deactivate your account दीखता है,जैसे हीं उसपर क्लिक करते हैं- क्या वाकई आप खाता निष्क्रिय करना चाहते हैं ? पूछा जाता हैं ,हमारी पुष्टि (Confirm ) करते और पासवर्ड डालकर deactivate now करते हीं खाता निष्क्रिय हो जाता हैं ,और हमें लगता है की अब अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा,पर ऐसा है नहीं !
अगर सही में अकाउंट डिलीट करना हो तो सेटिंग में न जाकर हेल्प क्लिक कर (Visit the Help Centre )सहायता केंद्र पर जाएँ ,खुले हुए Desktop Help के Manage your account (अपने खाते का प्रबंधन )में निचे चौथे नंबर पर Deactivating, Deleting & Memorializing Accounts सेलेक्ट करें , इनमे Deleting Accounts विकल्प में सबसे ऊपर हीं (How do I permanently delete my account?) खाते को कैसे निष्क्रिय किया जाय इसकी जानकारी सामने आ जाती है और हमें बताया जाता है की अकाउंट नष्ट होने के बाद हमारी की कोई भी डाटा सुरक्षित नहीं रहेगी,हम चाहें तो इसकी प्रतिलिपि (download a copy of your info)ले सकते हैं ,और हमारे (let us know) हमें पता है,कहते हीं फेसबुक खाता डिलीट के लिए तैयार हो जाता है ,और अंतिम बार पूछता है- अगर आप अभी भी अपना खाता हटाना चाहते हैं, तो "मेरा खाता हटाएँ" पर क्लिक करें. अब पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर ओके कर दें ,और 20 दिनों के भीतर खाते में दुबारा लॉग इन नहीं करे खाता पूर्णतः डिलीट हो जायेगा !
ट्वीटर
twitter.com में साइन इन कर खाता सेटिंग पर जाएँ और पृष्ठ के नीचे दिए मेरा खाता निष्क्रिय करें (Deactivate my account) पर क्लिक करें. खाता निष्क्रियण जानकारी पढ़ें. इसके बाद ठीक है, खाता निष्क्रिय करें पर क्लिक करें, पूछे जाने पर अपना पासवर्ड दर्ज करें और सत्यापित करें कि आप अपना खाता निष्क्रिय करना चाहते हैं,सत्यापित होते ही आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है * ट्विटर- निष्कियण की तिथि से केवल 30 दिनों तक आपका उपयोगकर्ता डेटा अपने पास रखती है उसके बाद उसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है, हाँ इन 30 दिनों के भीतर किसी भी समय लॉगिन करके आप अपने निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय कर सकते हैं! आप सहायता केंद्र की मदद भी ले सकते हैं
व्हाट्सएप्प
Whats app चूँकि व्हाट्सएप्प मुख्यरूप से स्मार्टफोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे शुरू करने के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत विवरणी को भी नहीं भरना होता ,इसलिए इसकी सेवाओं से मुक्त होना भी आसान है !
व्हाट्सएप्प खोलकर इसकी सेटिंग में चले जाएँ ,वहां दिख रहे अकाउंट को खोलें,अकाउंट खुलते ही डिलीट माय अकाउंट दिखने लगेगा, अब इसपर क्लिक कर खाता मिटाने के लिए तैयार हो जाइये ,अब ज्योहीं आप अपनी पुष्टि देकर Delete My Account दबाएंगे ,आपका अकाउंट नष्ट हो जायेगा ! गूगल अकाउंट मिटाने के लिए यहाँ क्लिक करें
बेहतर कि किसी भी सोशल नेटवर्क पर जरूरत के मुताबिक ही समय बिताया जाय ताकि इसका प्रयोग इतना ज्यादा न हो जाए कि यह एक नशा बन जाए और हमें अपने अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़ जाए.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें