रविवार, 25 जनवरी 2015

आपने कभी ध्यान दिया है ?  किसी भी अल्बम या फिल्म  का कोई  भी होली गीत  रीलिज के समय जितना भी चर्चित रहे पर होली गीत होने के चलते उन्हें  होली विशेष के लिए समान्य फ़िल्मी गानों से अलग छांट दिया जाता है होली  के अवसर पर हीं याद किया जाता है ,पर एक ऐसा गाना भी है जो बिन मौसम बरसात की हकीकत दुहराता है और अन्य सामान्य गीतों की तरह ऐसी वेफिक्री से बजता है की हमें अहसास तक नहीं होता की यह एक होली गीत है, खासकर शादियों और  पार्टियों की शान  बनने वाला ये होली गीत डीजे धुनों पर खुद को होली गीतों की श्रेणी से बहार निकालने  में कामयाब हो जाता है !

बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी  फिल्म  "ये जवानी है दीवानी" (2014) का यह गीत विशाल  ददलानी ,शाल्मली खोलगडे जिन्होंने इसे  गाया ,संगीतकार प्रीतम और गीतकार अमिताभ  भट्टाचार्य के  लिए  भी  विशेष  है !
याद कीजिये आपने इस गाने के बहाने कितनी मस्ती की  है !
     

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube