शनिवार, 17 जनवरी 2015

 

गूगल क्रोम  के इस गुप्त मोड सुविधा से  कंप्यूटर पर वेब प्रयोग के दौरान ब्राउज़िंग इतिहास और कुकी  को संग्रहित होने से बचाने के साथ-साथ डाउनलोड की गयी सामग्री को भी संग्रहित होने से बचाया जा सकता है ,यह हमारे लिए तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम किसी साइबर कैफे या किसी अन्य के कंप्यूटर का उपयोग कर रहे होते हैं !

                                            इसका उपयोग भी बिल्कुल आसान है-

   क्रोम के कंट्रोल पैनल (Chrome मेनू आइकन Chrome menu ) में उपर से निचे तीसरे स्थान पर New incognito window पर क्लिक कर गुप्त विंडो खोला जा सकता है ,या सीधे Ctrl+Shift+N (Windows, Linux और Chrome OS)भी दबाया जा सकता है , गुप्त विंडो सामान्य विंडो से कुछ अलग दिखाई देती है,कंप्यूटर या डिवाइस पर निर्भर करते हुए, गुप्त विंडो का शीर्ष भाग धूसर या नीला होता है !
 एकबार  क्रोम गुप्त विंडो में ईमेल आईडी  के जरिये लॉग इन होने के बाद ब्राउज़र विंडो के शीर्ष दाएं कोने में नाम, ईमेल या इस तरह का आइकन Sign inदिखाता है ! यहाँ से switch person के जरिये स्वयं गुप्त मोड में जा सकते है 
 ,या फिर  अतिथि मोड का उपयोग किया जा सकता है या फिर नए व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है ! हाँ, अतिथि मोड में उपयोगकर्ता द्वारा कंप्यूटर पर ब्राउज़िंग इतिहास या कुकी नहीं छोड़ा जाता पर वह  कंप्यूटर के स्वामी की Chrome प्रोफ़ाइल नहीं देख सकता या उसे संशोधित नहीं कर सकता ,
 हालाँकि  अतिथि मोड Chrome के कुछ ही वर्जन पर उपलब्‍ध है इसलिए गुप्त मोड उपयोग में लाने से पहले Chorme About  में पहुंचकर उसे अपडेट कर लेना  बेहतर रहता है !
गुप्त मोड से बाहर निकलना (बंद करना) भी बेहद सहज  है - खोले गए प्रत्येक गुप्त टैब के कोने में X पर क्लिक करें या फिर गुप्त विंडो में Alt+F4 (Windows और Linux) दबाएं ! अंतिम टैब को बंद करने के बाद  सम्पूर्ण विंडो स्वतः बंद हो जाती है !महत्वपूर्ण: आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइटें, आपका नियोक्ता या आपका सेवा प्रदाता अभी भी आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि देख सकता है.  


यहीं सुविधा  मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स  के  भी नए संस्करण पर  उपलब्ध  है आप  पुराने वर्जन  को अपडेट या नया वर्जन डाउन लोड कर इसका उपयोग कर सकते हैं,मोज़िला  पर इसका  उपयोग काफी आसान है ! Chrome menu ओपेन  मेनू से न्यू  प्राइवेट विंडो  खोलें और उपयोग करें !
 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube