रविवार, 13 नवंबर 2016


प्रोसेस टैब में उपस्थित वेरीफाई इनरोलमेंट डिटेल्स को चुने


वेरीफाई करने का मतलब - यहां बारी-बारी से सभी इनरोल को अप्रूव करें आप बगल में दिख रहे एनरोलमेंट डिटेल्स की रसीद प्रति से गलतियों की जांच कर एनरोलमेंट को रिजेक्ट या होल्ड भी कर सकते हैं .








इनरोल की संख्या के आधार पर कुछ ही देर में सभी इनरोल की पैकेट Save  हो जाएगी

शनिवार, 12 नवंबर 2016

आधार एनरोलमेंट क्लाइंट  De/Re -Register करने को दिखाए तो बिना दुबारा रजिस्टर किये
हम उसे  रजिस्टर स्वरुप में ला सकते हैं और कार्य कर सकते हैं।  इस तरह :-


"सी " ड्राइव से  UID Authority of India में जाकर  Aadhar Enrolment Client फोल्डर के भीतर मौजूद  conf  फोल्डर को खोलें यहाँ सबसे निचे मौजूद saved.dat पर माउस से राईट क्लिक करें और Restore Previous Versions को सेलेक्ट करें ,यहाँ अलग-अलग तारीखों की री स्टोर पॉइंट दिखेगी, उनमे से किसी एक को चुन कर   Restore कर दें, अब डेस्कटॉप पर आकर आधार एनरोलमेंट क्लाइंट खोल कर देख लें, समस्या जा चुकी होगी। यह ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जैसे की लैपटॉप /सिस्टम रिस्टोर।



(आधार क्लाइंट री-स्टोर के लिए सीधे डेस्कटॉप से आधार क्लाइंट पर राइट क्लीक कर  ओपन फाइल लोकेशन को सेलेक्ट कर  conf तक  पहुंचा जा सकता है.)

बुधवार, 2 नवंबर 2016

अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो  ई-मेल सेवाओं से जरूर परिचित होंगे ,इनमे सबसे लोकप्रिय ई-मेल सर्विसेज में जीमेल, याहू, एओएल और हॉटमेल शामिल हैं, लेकिन और भी कई  ई-मेल सेवा प्रदाता उपभोक्ता को बेहतरीन  और सुरक्षित ई-मेल सुविधा मुहैया कराती हैं ।


Mail.com ई-मेल के लिए सबसे बेहतर, सबसे पुरानी और लोकप्रिय ई-मेल सेवाओं में से । याद रखना बेहद आसान । यहां उपलब्ध सैकड़ों  विकल्पों -जैसे इंजीनियर.कॉम, जर्नलिस्ट.कॉम, आर्किटेक्ट.कॉम या एशिया.कॉममें से किसी एक को चुन सकते हैं, । असीमित स्टोरेज, स्पैम फिल्टर और एंटीवायरस सुरक्षा, लेबल्स को ड्रैग एंड ड्रॉप करने की सुविधा ।
zoho.com/mail   भारत से संचालित अंतरराष्ट्रीय सेवा। जोहो मेल में बिजनेस यूजर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए ई-मेल अकाउंट बनाने की सुविधा । आम उपभोक्ता के  किये पांच जीबी तक का स्पेस सहित फ्री अकाउंट ।डिलेड रिप्लाय, इंस्टेंट मैसेंजर और कैलेंडर जैसे खास फीचर्स ।
inbox.com    30 एमबी तक के अटैचमेंट भेजने की सुविधा। अपनी स्पीड के लिए मशहूर।  पांच जीबी की स्टोरेज स्पेस। साफ-सुथरा इंटरफेस, तेज सर्च, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह रिच टेक्स्ट एडिटिंग, एंटी स्पैम और एंटीवायरस स्कैनिंग। इमेज गैलरी भी मौजूद।
myspace.com/mail   सोशल नेटवर्किग वेबसाइट माइस्पेस की  ई-मेल सेवा। असीमित स्टोरेज क्षमता । बेहतरीन  स्पैम और वायरस फिल्टर। हालाँकि फोल्डर या लेबल्स जैसी चीज नहीं है।  
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube