अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो ई-मेल सेवाओं से जरूर परिचित होंगे ,इनमे सबसे लोकप्रिय ई-मेल सर्विसेज में
जीमेल,
याहू,
एओएल और
हॉटमेल शामिल हैं, लेकिन और भी कई ई-मेल सेवा प्रदाता उपभोक्ता को बेहतरीन और सुरक्षित ई-मेल सुविधा मुहैया कराती हैं ।
Mail.com ई-मेल के लिए सबसे बेहतर, सबसे पुरानी और लोकप्रिय ई-मेल सेवाओं में से । याद रखना बेहद आसान । यहां उपलब्ध सैकड़ों विकल्पों -जैसे इंजीनियर.कॉम, जर्नलिस्ट.कॉम, आर्किटेक्ट.कॉम या एशिया.कॉममें से किसी एक को चुन सकते हैं, । असीमित स्टोरेज, स्पैम फिल्टर और एंटीवायरस सुरक्षा, लेबल्स को ड्रैग एंड ड्रॉप करने की सुविधा ।
zoho.com/mail भारत से संचालित अंतरराष्ट्रीय सेवा। जोहो मेल में बिजनेस यूजर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए ई-मेल अकाउंट बनाने की सुविधा । आम उपभोक्ता के किये पांच जीबी तक का स्पेस सहित फ्री अकाउंट ।डिलेड रिप्लाय, इंस्टेंट मैसेंजर और कैलेंडर जैसे खास फीचर्स ।
inbox.com 30 एमबी तक के अटैचमेंट भेजने की सुविधा। अपनी स्पीड के लिए मशहूर। पांच जीबी की स्टोरेज स्पेस। साफ-सुथरा इंटरफेस, तेज सर्च, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह रिच टेक्स्ट एडिटिंग, एंटी स्पैम और एंटीवायरस स्कैनिंग। इमेज गैलरी भी मौजूद।
myspace.com/mail सोशल नेटवर्किग वेबसाइट माइस्पेस की ई-मेल सेवा। असीमित स्टोरेज क्षमता । बेहतरीन स्पैम और वायरस फिल्टर। हालाँकि फोल्डर या लेबल्स जैसी चीज नहीं है।