सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

 फ्री में मिल रहा इस तरह से तत्काल इ-पैन कार्ड, मात्र 1 मिनट में 



इनकम टैक्स की बेहतरीन सेवा द्वारा अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ हो तो मात्र एक OTP डालते ही पैन कार्ड जेनरेट हो जायेगा, और डाउनलोड लिंक आ जायेगा.  यहाँ न डॉक्यूमेंट स्कैन करने हैं न हार्ड कॉपी सेंड करना है, E-kyc द्वारा सत्यापित करके तत्काल पैन नंबर आवंटित कर दिया जाता है जो डिजिटल सिग्नेचर से युक्त होता है।  

अप्लाई और डाउनलोड करने का तरीका के लिए यहाँ क्लिक करें 

वेबसाइट लिंक यहाँ है 


शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

तत्काल पैनकार्ड  के लिए नि: शुल्क आवेदन कैसे करें
How to apply for instant PANcard FREE of cost



पैन के लिए आवेदन करने के लिए कृपया आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट देखें। 
(यूआरएल: www.incometaxindiaefiling.gov.in)
लिंक पर क्लिक करें-Instant PAN through Aadhaar 'आधार के माध्यम से तत्काल  पैन'।
लिंक पर क्लिक करें- 'गेट न्यू पैन'।
दिए गए स्थान में अपना आधार भरें, कैप्चा दर्ज करें और पुष्टि करें।
आवेदक को पंजीकृत आधार मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा; इस OTP को वेबपेज पर टेक्स्ट बॉक्स में सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद, एक पावती संख्या उत्पन्न की जाएगी। कृपया इस reference number  को भविष्य में reference के लिए रखें। सफल समापन पर, आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी (यदि यूआईडीएआई में पंजीकृत है और ओटीपी द्वारा प्रमाणित है) को एक संदेश भेजा जाएगा। इसमें  acknowledgment number भेजा जायेगा ।



पैन कैसे डाउनलोड करें

पैन डाउनलोड करने के लिए कृपया आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। (URL: www.incometaxindiaefiling.gov.in)
लिंक पर क्लिक करें- 'क्विक पैन थ्रू आधार'
लिंक पर क्लिक करें- PAN चैक पैन स्टेटस ’।
उपलब्ध कराए गए स्थान में आधार नंबर जमा करें, फिर आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को जमा करें।
आवेदन की स्थिति जांचें- पैन आवंटित किया गया है या नहीं।

यदि पैन आवंटित किया गया है, तो ई-पैन पीडीएफ की एक प्रति प्राप्त करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।


मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

हिंदी में टाइपिंग करने के लिए- कंप्यूटर/लैपटॉप


आज चर्चा उन ऑफलाइन/ऑनलाइन  सॉफ्टवेर /टूल्स की जो आसानी से हिन्दी Typing के लिए  इंटरनेट पर मौजूद टूल्स और सॉफ्टवेर में बेहतर हैं । 

** माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक language टूल 

10 से भी अधिक भाषायों मे उपलब्ध inpoot Tool काफी बेहतर है , यहाँ हिन्दी से अँग्रेजी और अँग्रेजी से हिन्दी में आने के लिए Win+Specebar का उपयोग किया जाता है । 
(Computer मे इन्स्टाल करते वक्त नेट फ्रेमवर्क-2.0 की आवश्यकता पड़ सकती है इसे यहाँ से डौन्लोड करे )



Image result for microsoft indic tool win 10"



*** QUILLPAD कई भाषायों मे typing के लिए ये भी बेहतर बिकल्प है ,  इस साइट पर सिर्फ भाषा सेलेक्ट कर जो भी टाइप किया जाता है यह तत्काल उसे  उस भाषा मे बदल देता है ।  



शनिवार, 1 फ़रवरी 2020


फ्री मे मूवी देखने के लिए 

वैसे तो आज कल  के दौर मे यूट्यूब या किसी अन्य साइट से ऑनलाइन मूवी फ्री मे देखने को कम ही मिलती है , अगर मिलती भी है तो ढेरों ऐड देखने पड़ते हैं या ट्राइल पैक उपयोग करना  पड़ता है । 

*** अगर आप मूवी के शौकीन हैं और अक्सर नयी पुरानी फिल्में फ्री मे देखने के वैबसाइट और app को try करते रहते है तो  इन app या वैबसाइट को जरूर अजमा कर देखें :- ****

          Vodafone Play

फ्री मे मूवी के लिए ये एक बेहतर विकल्प है , हालांकि इसके लिए किसी भी वोडाफ़ोन नंबर से वेरिफ़ाई करना जरूरी है।


JioCinema

अगर जियो सिम उपयोग करते हो तो जियो सिनेमा app बेहद मनोरंजक साबित होगी , हालांकि यहाँ लिमिटेड मूवी ही उपलब्ध है , पर जो भी है फ्री है । 

SonyLIV

सोनी लीव पर भी फ्री मे अलग -अलग केटेगरी और भाषायों  मे  ढेरों मूवी उपलब्ध है ।

Image result for hungama.com
मुख्य रूप से  MP3 Song Download वैबसाइट है ,पर यहाँ से फ्री मे मूवी भी देख सकते हैं / 
 
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube