बुधवार, 15 दिसंबर 2021

यदि आप बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत किसी भी प्रकार के पेंशन का लाभ ले रहें हैं तो आपको अनिवार्य तौर पर अपना जीवन प्रमाणीकरण प्रत्येक वर्ष कराना होगा।  तय सिमा के पहले प्रमाणीकरण नहीं करा पाने की स्थिति में आपकी पेंशन रोक दी जाएगी।  


जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए-  नजदीकी ब्लॉक्/प्रखंड कार्यालय या जन सेवा केंद्र (सीएससी ) जाएँ 

शुल्क - जनसेवा केंद्र पर 5 रूपये जबकि प्रखंड कार्यालय को इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं देना है 

दस्तावेज- पेंशनधारी का आधारकार्ड / बैंक पासबुक 

हेल्प लाइन -  1800 345 62 62

official Website : https://elabharthi.bih.nic.in/

नजदीकी (CSC) जन सेवा केंद्र खोजें - https://locator.csccloud.in/

लाभार्थी का विवरण चार्ट 

रविवार, 5 दिसंबर 2021


 सबसे पहले न्यू  पोर्टल पर जाएँ 


Download Aadhaar ऑप्शन को चुनें



अगर आप Enrollment ID से आधार डाऊनलोड कर रहे हैं तो बिना स्पेस दिये एनरोलमेंट संख्या टाइप करें, लेकिन ध्यान रहे की Enrollment ID की Date को उल्टे क्रम में टाइप करें- जैसे -अगर Enrollment ID पर  Date: 01/01/2021 लिखी हो तो इसे 20210101टाइप करें। 

एक उदाहरण- 

1216000690016920110409041637

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube