
राज कपूर रूस जैसे देशों में लगभग तीन दशकों तक एकमात्र भारतीय फिल्म आइकॉन थे, क्योंकि उनकी आवारा और श्री 420 जैसी फिल्मों ने देश में बेहद संजीदा प्रभाव डाला था, लेकिन डिस्को डांसर की सफलता के बाद , मिथुन चक्रवर्ती पूरे देश में "एक बड़े क्रेज" के रूप में उनके साथ जुड़ गए। उन्होंने 1982 में आई बी. सुभाष की डांस फिल्मडिस्को डांसर से स्टारडम हासिल किया । डिस्को डांसर घरेलू स्तर पर सुपरहिट और विदेशी बाजारों में एक मेगा...