ईमेल पर हस्ताक्षर- ईमेल के अंत में जुडी कुछ टेक्स्ट लाइन होती है जिसमे खुद से सम्बंधित कुछ जानकारियां होती हैं . यह भेजे जाने वाले हरेक ईमेल में स्वतः जुड़ जाता है,जहाँ जुड़े हुए -कांटेक्ट नाम, डिपार्टमेंट,पद ,कंपनी का नाम, कंपनी ईमेल एड्रेस, कंपनी फोन और फैक्स, कंपनी वेबसाइट, मार्किट नारा ( slogan ), लोगो( इमेज) आदि से व्यक्ति, कंपनी या संस्था को जानने, जुड़ने में आसानी होती है और प्रचार भी।
ईमेल आपको हमें हर ईमेल मेसेज में हस्ताक्षर डालने की अनुमति देता है.
इसे बड़ी आसानी से यूँ डाला जा सकता है :-
* ईमेल अकाउंट खोलिये, सेटिंग में जाइये,सेटिंगपर क्लिक करने के बाद General पर क्लिक कीजिये ,जेनरल में Signature पर क्लीक कीजिये , यहाँ 2 आप्शन है- पहला “ no signature (अगर आप ईमेल में हस्ताक्षर नही चाहते तो इस पर क्लिक कर दे. ) दूसरा “ signature “ हमें इस पर क्लीक करना है सामने एक डायलाग बॉक्स दिखाई देगा, साथ ही आपको अपना हस्ताक्षर लिखने के लिए जगह भी, जहाँ हमें अपनी जानकारियां भरनी है.
यहाँ हस्ताक्षर की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ढेरों विकल्प हैं- भाषा और स्टाइल, Insert लिंक( वेब एड्रेस या फिर आपके ईमेल एड्रेस के लिए),Picture ( Logo ), लिखावट को रंगीन या बोल्ड करने का विकल्प ,जिनका उपयोग कर हस्ताक्षर की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है
अब अपने हस्ताक्षर को पसंदीदा तरीके से लिखने के बाद नीचे दिए “ Save Change “ के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये. इस तरह से आपकी ईमेल अकाउंट में हस्ताक्षर जुड़ जाता है, अब आप जब भी किसी को ईमेल भेजेंगे, सेव किया हस्ताक्षर स्वतः ईमेल के साथ चला जायेगा।
फ्री लोगो डिजाइन या टेक्स्ट के लिए यहाँ जा सकते हैं।
ईमेल आपको हमें हर ईमेल मेसेज में हस्ताक्षर डालने की अनुमति देता है.
इसे बड़ी आसानी से यूँ डाला जा सकता है :-
* ईमेल अकाउंट खोलिये, सेटिंग में जाइये,सेटिंगपर क्लिक करने के बाद General पर क्लिक कीजिये ,जेनरल में Signature पर क्लीक कीजिये , यहाँ 2 आप्शन है- पहला “ no signature (अगर आप ईमेल में हस्ताक्षर नही चाहते तो इस पर क्लिक कर दे. ) दूसरा “ signature “ हमें इस पर क्लीक करना है सामने एक डायलाग बॉक्स दिखाई देगा, साथ ही आपको अपना हस्ताक्षर लिखने के लिए जगह भी, जहाँ हमें अपनी जानकारियां भरनी है.
यहाँ हस्ताक्षर की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ढेरों विकल्प हैं- भाषा और स्टाइल, Insert लिंक( वेब एड्रेस या फिर आपके ईमेल एड्रेस के लिए),Picture ( Logo ), लिखावट को रंगीन या बोल्ड करने का विकल्प ,जिनका उपयोग कर हस्ताक्षर की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है
अब अपने हस्ताक्षर को पसंदीदा तरीके से लिखने के बाद नीचे दिए “ Save Change “ के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये. इस तरह से आपकी ईमेल अकाउंट में हस्ताक्षर जुड़ जाता है, अब आप जब भी किसी को ईमेल भेजेंगे, सेव किया हस्ताक्षर स्वतः ईमेल के साथ चला जायेगा।
फ्री लोगो डिजाइन या टेक्स्ट के लिए यहाँ जा सकते हैं।