आर्काइव.ऑर्ग मीडिया फ़ाइलों को नेट पर बेहद आसानी से अपलोड करने हेतु मुफ्त और मुक्त विकल्प है । आर्काइव.ऑर्ग अनुदान प्राप्त संस्था है जिससे यहाँ मीडिया फाइलों को अपलोड करना काफी सुरक्षित है और कॉपीराइट का भी झंझट नहीं ।
सबसे पहले आर्काइव.ऑर्ग पर अपना खाता बना लें, फिर फाइलों को अपलोड करें, अगर मीडिया फाइल एमपी3 फॉर्मेट में न हो तो उसे कनवर्टर द्वारा एमपी3 में बदलकर अपलोड करें ,अपलोड के लिए फाइल सेलेक्ट करते हीं चित्र की तरह एक नयी स्क्रीन सामने होगी,विवरणों को भरें
Drag and Drop More Files Here or ..यहाँ एक साथ और फाइलों को भी जोड़ सकते हैं, अब Upload and Create Your Item को क्लिक करें, सफलता पूर्वक अपलोड के पश्चात एमपी3 फ़ाइल की लिंक को कहीं भी साझा कर सकते हैं
इन सुविधाओं का लाभ उठाकर आप जब चाहे खुद की अपलोड फाइल को देख -सुन सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं . अगर आप एक ब्लोगर हो और आपको ब्लॉग में कोई फॉर्म, म्यूजिक या विडियो अटैच करनी है तो ये सबसे बेहतर बिकल्प है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें