Posted by zindgi.com | 3:32 am
Categories:
यूँ तो किशोर कुमार के गाने का अलग -अलग अंदाज उनके कई गानों में सुनने को मिला पर उनका एक खाश अंदाज जैसे फिल्म ज्वैलथीप का ये दिल न होता बेचारा कदम न होते आवारा ने लोगों को ऐसा दीवाना बनाया की फिल्म जगत में इस तरह के प्रयोग के लिए संगीतकार विवश हो गए किशोर का ये खाश अंदाज बॉम्बे टू गोवा फिल्म का देखा न हाय रे सोचा ना हाय रे s गाने के शुरू में ही है और फिल्म अंदाज का ये गाना जिंदगी एक सफ़र है सुहाना के अंदाज के क्या कहने ! इस तरह के खाश जादुई अंदाज ने अन्य गायकों को इतना प्रभावित किया की खुद इन्होने अपनी अपनी आवाज़ में किशोर को जिन्दा रखने की कोशिश की ! यही अंदाज पत्थर के फूल फिल्म में एस॰
पी॰ बालासुब्रमण्यम से भी सुनने को मिला गाना तुमसे तो देखते हीं प्यार हुआ भी लाजवाब है ] यहीं अंदाज ताड़ीपार फिल्म में विनोद राठोड से & अगर मेरे पास पैसा होता में सुनने को मिला अभिजीत भी कहाँ पीछे रहने वाले थे फिल्म सपूत का मैं लड़की का दिवाना सुनकर देख लीजिये ! बाबुल सुप्रियो का गाया "ढाई अक्षर प्रेम के" फिल्म का एक हसीन लड़की क्या बात है गाने के बीच में ऐसा ही कुछ है हाल हीं में अजब प्रेम की गजब कहानी में जावेद अली ने आ जा ओ मेरी तम्मन्ना ऐसे मुझमे समायो में यही कमाल किया है S रब ने बना दी जोड़ी के फिर मिलेंगे चलते चलते गाने में सोनू निगम ने ऐसा ही फन दिखाया है !
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें