तेजी से बढ़ते हुए इंटरनेट और तकनीक की दुनिया में सभी किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़े हुए हैं -फिर वो चाहे फेसबुक हो ,गूगल प्लस हो ,ट्विटर हो, पिंटरेस्ट हो या फिर लिंक्डइन इत्यादि हो ।
इनमे से लोगों के बीच फेसबुक कुछ ज्यादा हीं लोकप्रिय है जिनपर वे खूद से जुड़ी चीजें साझा करते रहते हैं ,और साथ हीं करते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को अन्य से आकर्षक बनाने की कोशिश भी। फेसबुक कवर फोटो अकॉउंट को आकर्षक बनाने और अलग पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसे मात्र दो मिनट में आपके नाम के साथ काफी खूबसूरत बनाया जा सकता है ,और अपनी रचनात्मकता के अनुरूप लुक भी दिया जा सकता है।
आज बातें ऐसी हीं एक वेबसाइट की , जहाँ से जब चाहे अपनी मनपसंद फेसबुक तस्वीर बनायीं जा सकती है और साझा की भी जा सकती है ।
** सबसे पहले इस वेबसाइट पर चले जाएँ -माय नेमपिक्स उसके बाद दायीं तरफ CATEGORIES से NAME FB COVER चुनें ,यहाँ NAME FB COVER की भी अलग-अलग CATEGORIES है उससे इक्छानुसार श्रेणियों चुन ले या फिर निचे से Next करते जाएँ ,या ऊपर Search बॉक्स से पसंद की फेसबुक कवर खोज लें- जैसे- म्यूजिक से सम्बंधित कवर फोटो चाहिए तो सर्च बॉक्स में Music लिखिए।
** अब चित्र के बगल में Write Name पर क्लिक कीजिये ।
** Text बॉक्स में जो भी नाम लिखना चाहें लिखिए ।
** नाम लिखने के बाद Generate / Generate Name पर क्लिक कीजिये ।
** अंत में Download to PC / Download This Pic पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिये ।
इसे फेसबुक कवर फोटो के रूप में सेट कर लीजिये।
दूसरी मजेदार बात , यहाँ से आप किसी भी मित्र या रिश्तेदार को जन्मदिन की बधाई उसे बर्थडे विसेज केक पर नाम लिख कर भेज सकते हैं। इतना हीं नहीं आप चाहें तो यहाँ से अलग- अलग प्रकार के ढेरों तस्वीर बनाकर अपने लैपटॉप /डेस्कटॉप /मोबाइल पर वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं
विशेष ; यहाँ तस्वीरों में अनमोल वचनों (Quote)या विचारों को लिखकर अभिव्यक्त किया जा सकता है।
यहाँ तैयार रूप में प्यारे स्लोगन उपलब्ध हैं । जिसे साझा किया जा सकता है ।
इनमे से लोगों के बीच फेसबुक कुछ ज्यादा हीं लोकप्रिय है जिनपर वे खूद से जुड़ी चीजें साझा करते रहते हैं ,और साथ हीं करते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को अन्य से आकर्षक बनाने की कोशिश भी। फेसबुक कवर फोटो अकॉउंट को आकर्षक बनाने और अलग पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसे मात्र दो मिनट में आपके नाम के साथ काफी खूबसूरत बनाया जा सकता है ,और अपनी रचनात्मकता के अनुरूप लुक भी दिया जा सकता है।
आज बातें ऐसी हीं एक वेबसाइट की , जहाँ से जब चाहे अपनी मनपसंद फेसबुक तस्वीर बनायीं जा सकती है और साझा की भी जा सकती है ।
** सबसे पहले इस वेबसाइट पर चले जाएँ -माय नेमपिक्स उसके बाद दायीं तरफ CATEGORIES से NAME FB COVER चुनें ,यहाँ NAME FB COVER की भी अलग-अलग CATEGORIES है उससे इक्छानुसार श्रेणियों चुन ले या फिर निचे से Next करते जाएँ ,या ऊपर Search बॉक्स से पसंद की फेसबुक कवर खोज लें- जैसे- म्यूजिक से सम्बंधित कवर फोटो चाहिए तो सर्च बॉक्स में Music लिखिए।
** अब चित्र के बगल में Write Name पर क्लिक कीजिये ।
** Text बॉक्स में जो भी नाम लिखना चाहें लिखिए ।
** नाम लिखने के बाद Generate / Generate Name पर क्लिक कीजिये ।
** अंत में Download to PC / Download This Pic पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिये ।
इसे फेसबुक कवर फोटो के रूप में सेट कर लीजिये।
दूसरी मजेदार बात , यहाँ से आप किसी भी मित्र या रिश्तेदार को जन्मदिन की बधाई उसे बर्थडे विसेज केक पर नाम लिख कर भेज सकते हैं। इतना हीं नहीं आप चाहें तो यहाँ से अलग- अलग प्रकार के ढेरों तस्वीर बनाकर अपने लैपटॉप /डेस्कटॉप /मोबाइल पर वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं
विशेष ; यहाँ तस्वीरों में अनमोल वचनों (Quote)या विचारों को लिखकर अभिव्यक्त किया जा सकता है।
यहाँ तैयार रूप में प्यारे स्लोगन उपलब्ध हैं । जिसे साझा किया जा सकता है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें