रविवार, 16 अगस्त 2015

अगर आपने ईमेल में कुछ गलत लिख दिया है या  ईमेल गलत व्यक्ति को भेज दिया है , या आपने  किसी को अपने बैंक एकाउंट या निजी जानकारी भेज दी है तो घबराईये नहीं वह सन्देश आपकी आदेशनुसार खुद हीं मिट जायेगा .
         
     इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र में  एक एक्सटेंशन को इनेबल करना होगा और ये है  mail.delicious.com  वेबसाइट के Dmail नामक एक्सटेंशन,  जिसकी  मदद से खुद ही डिलीट होने वाले ईमेल भेजना आसान हो जाता है.
        सबसे पहले, गूगल के सर्च ऐड्रेस बार में mail.delicious.com टाइप कीजिए. आपके सामने स्क्रीन पर Dmail लिखा हुआ आएगा. सामने हीं Get the Chrome Extension पर क्लिक कीजिये, उसके बाद जो स्क्रीन आएगी उस पर 'ऐड' पर क्लिक कर दीजिए, Download Google Chrome  पर क्लिक करके  इसे इनस्टॉल किया जा सकता है ,एक्सटेंशन डाउनलोड होते हीं  आपके स्क्रीन पर मैसेज 'एडेड टू क्रोम' आ जाएगा.उसके बाद Dmail एक्सटेंशन आपसे अनुमति माँगेगा जिसके लिए आपको अपनी इजाज़त देनी होगी.




उसके बाद अपने ई- मेल अकाउंट पर लॉग इन कीजिए. ईमेल लिखने के लिए जो बॉक्स स्क्रीन पर खुलेगा उसमें आप देख सकेंगे कि आपको Dmail ऑन दिखाई देगा. यहाँ आप तय कर सकते हैं कि आपका ईमेल एक घंटे, एक दिन या एक हफ्ते में, कब खुद ही डिलीट हो जाए. या अब आप जिसे भी मेल भेजेंगे ,उसे सेंट मेल में जाकर 'रिवोक ईमेल' पर क्लिक कर  ,जिसको आपने ईमेल भेजा है उसे उसी समय उसके इनबॉक्स से  डिलीट कर  सकते हैं .

1 टिप्पणी:

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube