शुक्रवार, 17 मार्च 2017

Google Input Tools  आपको अंग्रेज़ी में टाइप करके हिंदी में लिखने की सुविधा देता है। ज्यादातर मामलों में आप सामान्य रूप से वाक्यों को अंग्रेजी में लिखते हुए उसे हिंदी में पा सकते हैं। जैसे bharat लिखें या bhaarat, भारत शब्द टाइप हो जाएगा।  लेकिन कुछ मामलों में कुछ कठिन शब्दों को लिखने पर आपको दिक्कत हो सकती है। इसके लिये टाइप करने पर निचे सुझाए गए शब्दों में से चुन सकते हैं या उसे टुकड़ों में लिख सकते हैं।

Google Input Tools
इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाएँ,   http://www.google.com/inputtools/windows/हिंदी भाषा चुने, चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर डाउनलोड.
फिर इन्स्टाल करें, इंस्टालेशन पूरा होने पर यह Insttalation Complete  दिखेगा: 
उपयोग कैसे करें:
बहुत ही आसान, अपने कंप्यूटर में विंडोज की को दबाये रखकर  स्पेस की दबाएँ. फिर हिंदी भाषा को चुने.
एक बार हिंदी चुनने के बाद, आप अपने कंप्यूटर में कहीं भी चाहे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, इन्टरनेट ब्राउज़र इत्यादि में हिंदी में निम्न प्रकार से टाइप कर सकते है.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube