रविवार, 13 अगस्त 2017

जिंदगी कब किस मोड़ पर इंसान का साथ छोड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ये किसी को नहीं पता की अगले ही पल मौत किसे अपना हमसफ़र बना लेगी पर मौत का हार्ट अटैक के रूप में बार-बार आना अजीब संयोग ही कहा जा सकता है , कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के इन सितारों के साथ, जब हंसते-गुनगुनाते ये सितारे मौत की बाहों में चले गए । बस खबर इतनी आई इस बार मौत ने हार्ट अटैकका रुप धारण किया था। पर हार्ट अटैक का ये सफ़र बॉलीवुड के साथ ज्यादा ही लम्बा और गहरा है, तभी तो इन सितारों की ज्यादातर मौत की वजह हार्ट अटैक सुनकर बार-बार यही सवाल आता है की- हार्ट अटैक ,बॉलीवुड के इतने करीब क्यूँ ?


मधुबाला:

इन्‍होंने नीलकमल, मुगले आजम जैसी कई बड़ी फिल्‍मों में काम किया. 1969 में हार्ट की बीमारी में
इनकी मौत हो गयी 

रीमा लागु: 
रीमा लागू ने 58 साल की उम्र में 18 मई 2017 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया

नंदा : 
एक्ट्रेस नंदा का निधन- 25 मार्च 2014 को हार्ट अटैक के कारण 75 वर्ष की उम्र में  हुआ.

विनोद मेहरा:
अनुराग, घर, खुद्दार जैसी बेहतरीन फिल्‍में की. 1980 में हार्टअटैक से महज 45 साल की उम्र में ही इनकी सांसे थम गयी.

अमजद खान:
बॉलीवुड में गब्‍बर के नाम से मशहूर अमजद खान का 1990 में हार्ट फेल हो गया 

रितुपर्णों घोष:
बंगाली फिल्‍म निर्माता रितुपर्णों घोष का नाम इंटरनेशनल लेवल तक मशहूर है. महज 49 साल की उम्र में ही कोलकाता में हार्टअटैक से इनकी मौत हो गयी.

निर्मल पांडे:   बैंडिट क्‍वीन फेम  निर्मल पण्डे भी 2010 में 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक के
शिकार हो गये.

दिलीप धवन: 
इन्‍होंने जनम, दीवार, और तेरे मेरे सपने में अहम भूमिका निभायी थी. 45 साल की उम्र में  हार्ट अटैक से मौत हो गयी

मुकेश चंद माथुर (मुकेश )
जिसे दुनिया गायक मुकेश के रूप में जानती है , इन्होने अपने 
करियर का  आखिरी गाना अपने दोस्त राज कपूर की फ़िल्म के लिए ही गाया था। लेकिन
1978 में इस फ़िल्म के जारी होने से दो साल पहले ही 27 अगस्त को दिल का दौरा  पड़ने  से निधन हो 
 गया।

विवेक शॉक: 
सनी देओल के साथ फिल्‍म गदर की ,लगभग 47 साल की उम्र में 2011 में 
इन्होने  हार्टअटैक से दुनिया को अलबिदा कह दिया

इंद्र कुमार :
28 July 2017 को हार्ट अटैक ने इनकी जान ली, 1996 में आई मासूम फिल्म से इन्हें पहचान मिली थी.

फारुख शेख:
27 December 2013  दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वो दुबई छुट्टियाँ मनाने गये थे.

रजाक खान :
बॉलीवीड के कॉमेडियन रजाक खान को 1 June 2016 को दिल का दौरा पड़ा. 

ओम पूरी :
देश के बेहतरीन ऐक्टर्स में शुमार और अपनी रौबदार आवाज के लिए मशहूर जाने-माने बॉलिवुड
ऐक्टर ओम पुरी का 66 साल की उम्र में  (6 January 2017) दिल का दौरा पड़ा।

शाफी इनामदार: 
शाफी इमानदार का भी 50 साल की उम्र 1996 में हार्टअटैक पड़ने से दुनिया से नाता टूट गया था.

मोहम्मद रफ़ी:
हिंदी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक रफ़ी साहब का देहान्त 31 जुलाई 1980 को हृदयगति रुक जाने के कारण हुआ,

संजीव कुमार :
हरीभाई जरीवाला यानि संजीव कुमार आजीवन कुँवारे रहे और मात्र 47 वर्ष की आयु में सन् 1984 में हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गयी.

देव आनन्द उर्फ़ धरमदेव पिशोरीमल आनंद
हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, 3 दिसंबर 2011 को लन्दन में इन्हें हार्ट अटैक से इनका 
 देहांत हो गया.

अशोक कुमार (दादा मुनि )   :
कला के क्षेत्र में अपूर्व योगदान के लिए पद्म भूषण से समानित, 10 December 2001 को दिल का 
दौरा पड़ा, ये किशोर कुमार के बड़े भाई भी थे 

आर डी वर्मन :
आर डी वर्मन ने अपने जीवन काल में भारतीय सिनेमा को हर तरह का संगीत दिया। वर्ष 1994 में इस महान संगीतकार का देहांत हार्ट अटैक से हो गया।

राजेश विवेक  :
पूरा नाम राज बहादुर उपाध्याय था ,उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म- जूनून से अपने फ़िल्मी 
कैरियर की शुरुआत की। 14 जनवरी 2016 को 66 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से उनका 
निधन हो गया.

सुनील दत्त:              
सुनील दत्त यानि बलराज दत्त को 25 May 2005 को हार्ट अटैक आया .


नविन निश्चल :
2006 में पत्नी की ख़ुदकुशी ने इन्हें कोर्ट के तमाम चक्कर लगवाए, और भाई के साथ सम्पति 
विवाद ने भी इन्हें तोड़ कर रख दिया , इसी सदमें के कारण 19 मार्च 2011 को नवीन का मुंबई में 
दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया





             

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube