शुक्रवार, 25 जून 2021

aadhaar UCL Local Language Settings CSC

Posted by zindgi.com | 4:56 am Categories:
 वर्तमान में यूसीएल 13 भारतीय भाषाओं- 'हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी, उड़िया, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, मराठी, असमिया, पंजाबी, उर्दू, मलयालम' को सपोर्ट करता है। स्थानीय भाषा को कॉन्फ़िगर करने के लिए - ECA खोलें , Demographics Screen पर जाएँ स्थानीय भाषा के रूप में कॉन्फ़िगर की जाने वाली भाषा का चयन करें।लेबल बदलने के लिए संपूर्ण एप्लिकेशन के लिए परिवर्तन चेक बॉक्स (change the label) का चयन करें, सेव करें ,अगले लॉगिन से सेट की गयी भाषा...

सोमवार, 14 जून 2021

UCL Machine Registration के समय इस प्रकार का  Error आ रहा है  तो इस Error को दूर करने के लिए निम्न कारणों पर गौर करें :-  Laptop :  UID के अनुसार  Laptop configuration सही होना चाहिए ( आमतौर पर core i 3 के 4th gen से ऊपर वाले लैपटाप )Static IP Address : जो static IP address  white List हुआ है उससे आपका लैपटाप जुड़ा  होना  चाहिए। New Version...
 इस समस्या को ठीक  करने के लिए आपको एक Proxy फ़ाइल  replace करना होगा । Proxy.properties  File Download# proxy.properties file को रिप्लेस करने के लिए C drive में जाए। # UID Authority Of India को  खोलें ।# इसके बाद Conf नाम के folder में जाएँ  और proxy.properties file को इसी folder में  Past करके Replace कर दिजिए।# अब ucl क्लाईंट खोलें और sync करें । ( नोट- इंटरनेट की जांच करें की...

शनिवार, 12 जून 2021

 Force Close NotificationYou have...packet pending for Upload, please leave your machine connected to the internet and ensure packets are uploaded on the same day to avoid cliet freez.आपके पास अपलोड के लिए ...पैकेट लंबित है , कृपया क्लाईंट को इंटरनेट से जोड़ कर छोड़ दें और सुनिश्चित करें की क्लाईंट फ्रिज होने से बचाने के लिए पैकेट उसी दिन अपलोड कर दिये गए हों। अगर आपको भी यह समस्या आ रही हो जहां पैकेट स्थिति aproved दिखाये मगर upload...

गुरुवार, 10 जून 2021

Adhar UCL Client Not Open UID Authority Of India के किसी भी  फ़ोल्डर या फ़ाइल में कोई भी बदलाव करने से पहले  आपको  Service में जाकर आधार UCL से संबन्धित  सर्विसेस को स्टॉप करना जरूरी है , वरना आपकी क्लाईंट डिरजिस्टर हो सकती है या बंद भी हो सकती है , अतः प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक करें , अन्य किसी भी फ़ाइल के साथ कोई भी छेड़-छाड़ नहीं करें ।  Open “Services” ( Run –> Services.Msc) And Stop The Below ServicesAadhar...
 ADHAR UCL OPEN ERRORStep 1 stop all services in service.MSC  (सर्विस मे जाकर इन तीनों सर्विस को स्टॉप कर दें )Aadhaar MultiplatformAadhaar OTAAadhaar QSSITVSStep-2-C:\UID Authority Of India\Aadhaar Enrolment Client\Seed# Go to the below folder ( UID Authority Of India मे जाकर seed फ़ाइल खोलें )# Extract Zip File (Client-Ota-3.3.4.2.101-1-Windows-32) ( seed फोंल्डर से इस जीप फ़ाइल extract करें )# Copy All Extract Files And Replace In...

शुक्रवार, 4 जून 2021

 मोहम्मद रफी ने अपने बच्चों को संगीत की तरफ रुचि दिखाने के लिए कभी कोई दवाब नहीं दिया, उनका मानना था की वे अपनी इक्छानुसार कोई भी प्रोफेशन चुनने को स्वतंत्र हैं. साथ ही वे यह भी चाहते थे की उनकी संतान अपने हुनर और काबिलियत की बदौलत आगे बढ़ें, शायद इसी वजह से अपनी ऊंची हैसियत का फायदा उन्होने कभी अपनी संतानों के लिए नहीं उठाया न उठाने दिया । शाहिद रफी को छोडकर उनके बाकी के तीन बेटे लंदन मे बस गए जहां सईद और खालिद ने हवाई ढुलाई का व्यवसाय अपना...
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube