पिछले दिन के क्लोसिंग हाई को ब्रेक करते हुये नीचे से ऊपर की तरफ तीसरी या बाद की एक-दो ग्रीन candel बने और ऊपर मे कोई लेवल नहीं हो तो 150-200 पॉइंट ऊपर जाकर मार्केट 20-25 मिनट तक लोगों को ट्रेप करेगी और अंततः पिछले और आज के लोअर लो को तोड़ते हुये नीचे चली जाएगी ।
आम तौर पर एक्सपायरी के एक दिन पहले मार्केट इस तरह का व्यवहार करती है ताकि अधिक से अधिक लोग मार्केट ऊपर जाने की उम्मीद में अधिक से अधिक लॉट खरीद लें और मार्केट ज्यों ज्यों नीचे आए एवरेज करके अपनी लॉट बढाते जाएँ और होल्ड रख कर भी लॉस ही बूक करें क्योंकि प्रीमियम इतनी टूट जाए की या तो वे लॉस बूक करे या कैपिटल जीरो होने का इंतजार ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें