शनिवार, 7 फ़रवरी 2015

अपने मिठास से आनंदित करने के लिए पुरे विश्व में मशहूर हिंदी फिल्म संगीत के कई  दौर आये और गये ,पर  उन गानों से  भारतीय संस्कृति गयी न ही  निर्मलता ! जैसे -जैसे हम आधुनिक होते गये हमारे गाने और सुनने के नजरिये में भी बदलाव होते गये , पिछले कुछेक वर्षों तक तो सब कुछ  ठीक था , पर इन दिनों जहाँ तकनीक और  डिजिटल संचार ने सभी को अपनी चपेट में कर लिया है ,विदेशी गानों को देखते देखते हम खूद की  शैली को भूलकर दूसरे की नक़ल करने पर उतारू हैं ,और ये भूल गये हैं की  विदेशी गाने देखने के लिए हैं सुनने के लिए नहीं  जबकि हिंदी संगीत आज भी अपनी कर्णपिर्यता के लिए विश्व के सामने मिशाल है ! 
                 फिर हिंदी सिनेमा जगत में अपनी धाक ज़माने वाले गीतकार, संगीतकार,गायकों और नायकों को क्या हो गया है  जिन्हे इन्ही अश्लीलताओं में श्रोता की पसंद नजर आती है !

                     आइये हिंदी फिल्म संगीत के नए संस्कार पैदा करने वाले युग के कुछ गानों पर नजर डालते हैं- जहाँ हन्नी सिंह जैसे गायक , गीतकार या संगीतकार पद्मश्री  की दौड़ में हैं ! 

सन 2013  में आई अक्षय कुमार अभिनीत बॉस  का ये गाना - पार्टी ऑल नाईट -आज बोतला खुल्लन दो ,दारू -सारू धुल्लन दो ,विस्की दा पैक लगाके ,सारी दुनिया भुल्लन दो ........दम है तो बंद करवालो ! 

सन 2011 में आई फालतू फिल्म का मीका का गाया  ये फालतू गाना  आलतू जलाल तू ,आई बाला को टाल तू,टेंसन -वेन्सन छोड़ दे बच्चा बन जा फुल्ली फालतू    

आर .राजकुमार (2013 ) का ये गाना - बीड़ी पीके नुक्कड़ पे ....अब करूँगा गन्दी बात !

रागनी एमएमएस- 2 (2014 ) का - चार बोतल वोडका (शराब ) - काम मेरा रोज का ,मैं रहूँ सारी रात ....दारू पियूं लगातार..एक अध बोतल सब पीते हैं  ,मैं तो पियूं बोतल चार  

तेवर (अर्जुन कपूर अभिनीत-2014 ) का  ये सुपरमैन वाला गाना -एक बात बतादूं आपसे ,नहीं डरता किसी के बाप से ,जा    मेरे नाम का बिल फाड़ ले ,जो उखाड़ना है उखाड़ ले -मैं तो सुपर मैन सलमान का फैन ,जो लेवे पंगा कर दूँ माँ बहन !

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube