गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

जहाँ हर जगह व्हाट्‍सएप की धूम है वहीँ रिलायंस जियो का जियो चैट एक बेहतरीन एप के रूप में भारतीय एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए पधार चूका है, अन्य चैट एप्लीकेशनों  की तर्ज पर कार्य करने वाला जियो चैट ढेरों जरुरी फीचर्स लिए हुए है .
एप्प इंस्टॉल  होने के बाद उपयोग के लिए तैयार होते समय आपके मोबाइल नम्बर को डालने के लिए कहेगा और इसे आपके आईडी के रूप में सुरक्षित भी कर लेगा ,मोबाइल नम्बर को डालकर आपको सेवा एक्टिवेट करने के लिए एक संदेश प्रेषित करना होगा .  कौन-कौन से लोग जियो चैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसे आपके कॉन्टैक्ट में दिखाया जायेगा उन्हें  मैसेज भेजकर जियो चैट पर सम्मिलित किया जा सकता है .
                          यहाँ फ्री मैसेज भेजने से लेकर, फ्री वीडियो कॉलिंग व फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी  मिलेगी , और हाँ , 24 घंटे के लिए आप अपनी लास्ट सीन टाइम और लोकेशन ऑफ कर लोगों से यह छुपा सकते हैं की आप इस समय  कहां है, परमानेंट ब्लॉक तो इसमें है हीं , जिससे आप अनचाहे व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं साथ हीं अगर कोई संदेश आपने किसी को प्रेषित किया और नेटवर्क समस्या की वजह से उसे वह संदेश नहीं मिला तो जैसे हीं नेटवर्क आएगा असफल संदेश स्वयं प्रेषित हो जायेगा .  एप्प वाकई लाजवाब है और व्हाट्सप्प की तरह ही छा जाने की पूरी सम्भावना भी  .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube