शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

हालिया रिलीज फेसबुक मैसेंजर का वेब वर्जन कुछ इसी तरह के कमाल के लिए  तैयार किया गया है  , ताकि कम्प्यूटर उपभोक्ता भी एक आसान क्लिक क्लिक के जरिये चैटिंग कर सकें और इसके लिए उन्हें फेसबुक पेज पर जाने के लिए बार बार लॉग -इन नहीं करना पड़े .
                                                               
  हालाँकि इस तरह की चैटिंग की सुबिधा तो फेसबुक देता ही है ,तो इसके लिए अलग से वेब वर्जन की क्या जरुरत ? , जरुरत है -  क्योंकि सभी जानते हैं की फेसबुक पेज पर पहुँचते ही हमें संदेशों के अलावें न्यूज़ फीड या अन्य प्रोफाइल के अलावें अन्य सामग्रियाँ  हमें आकर्षित  कर लेती हैं और हम चैटिंग से हटकर इन सामग्रियों की और बाँट जाते हैं , कुछ ऐसे व्यस्त उपभोक्ता भी  हैं  जिन्हे सामाजिक सामग्रियों से परहेज है और वे इनमे उलझना  नहीं चाहते , कंपनी भी यहीं चाहती है की लोगों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ चैटिंग पर रहे .फिर डेस्कटॉप पर बाईं ऒर सफ़ेद आइकॉन में दिखने वाली  फेसबुक मैसेंजर एप्प के वेब वर्जन  में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी तो  मिलेगी .  तो कीजिये इस्तेमाल फेसबुक से अलग सिर्फ मैसेंजर. वीडियो और वॉयस कॉलिंग . फेसबुक मैसेंजर को डेस्कटॉप ब्राउज़र में खोलकर  लॉग इन  करते ही सेवा शुरू हो जाती है .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube