मोबाइल पर लंबी बातें करने वाले लिए खुशखबरी है। जल्द ही आप ऐसे मोबाइल एप का मजा मुफ्त में बात करने करने के लिए ले सकेंगे जिसका नाम है नानू ।
दुनिया भर में किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल पर बात करने के लिए आप इस एप्प का उपयोग कर सकते हैं चाहे सामने वाला नानू एप्प प्रयोग कर रहा हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, नानू रिंग टोन पर विज्ञापन से कमाई के मॉडल पर काम करेगा। फोन की रिंगटोन डायलर को एक विज्ञापन के रूप में सुनाई देगी और नानू एप्प निर्माता इन विज्ञापनों के लिए लिए गए पैसों से मुफ्त कॉल की सुविधा देंगे , सबसे अच्छी बात यह 2G इंटरनेट कनेक्शन पर भी काम करेगा । भविष्य में व्हाट्स एप्प से भी ज्यादा लोकप्रिय होने की आशा से मोबाइल कंपनी इंटेक्स अपने नए स्मार्टफोन में यह एप पहले से ही डालकर देगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें