सोमवार, 1 जून 2015

जल्द ही फेसबुक अपनी नयी फीचर-'Security Check-up'(" सुरक्षा जांच " ) के साथ  न्यूज फीड में दिखाई देने वाला है, सिक्योरिटी चैकअप फीचर पॉपअप की तरह उपयोगकर्ता को दिखाई देगा। इस पॉपअप बॉक्स में पासवर्ड बदलने और अलग-अलग कंप्यूटर में खुले रह गए फेसबुक सर्विस को देखने और व्यवस्थित करने के विकल्प होंगे । साथ ही  लॉगइन अलर्ट्स चालू करने और मौजूदा फेसबुक सेशन को पूरी तरह से बंद करने के विकल्प भी मौजूद होंगे। आप किसी एक डिवाइस से ही अपने सभी पुराने लॉगइन सेशंस को बंद कर सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की विभिन्न कंप्यूटर, लैपटॉप  या मोबाइल  पर खोले गए अकाउंट जिन्हे हम बंद करना भूल गए हैउन्हें हम लॉग ऑफ आसानी से कर लेंगे जिससे की इसका गलत उपयोग न होने पाये साथ ही अगर किसी अनजान या नए कंप्यूटर, लैपटॉप  या मोबाइल में आपके अकाउंट को खोला जाता है तो तत्काल ईमेल के जर‌िए आपको एक अलर्ट भी मिल जायेगा ।
 जैसे ही ये फीचर्स आप के अकाउंट पर न्यूज़ फीड में आये तुरंत इसे उपयोग में लाकर  फेसबुक पर रखे गए अपने महत्वपूर्ण डाटा को  सुरक्षित कर लीजिये ।    

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube