ऐसा कहा जा सकता है की एक उम्रसीमा या शादी के बाद अभिनेत्रियों की अभिनय पारी सिमट जाती है परन्तु अभिनेताओं को 60 की उम्र में भी मिलते हैं जवानी वाले रोल.
अक्सर ऐसा माना जाता है कि डेटिंग सबसे ज्यादा युवा करते हैं। पर एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रिटायरमेंट के करीब पहुँचे लोग इस मामले में युवाओं को मात दे देते हैं। अध्ययन के मुताबिक औसतन 55 वें साल में पहुँचे लोग डेटिंग के लिए सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं।
इसे रियल लाइफ में न सही रील लाइफ में ही अपनी काबिलियत ,क्षमता और प्रसिद्धि के बल बूते साबित करते है हमारे दिग्गज अभिनेता । 60 वर्ष के बाद भी 25 वर्ष के अभिनेता जैसा दम-खम रखते हुए पर्दे पर अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ डांस और रोमांस करते नजर आते हैं .
- रजनीकांत (69 वर्ष) सबसे अधिक उम्र के नायक - हाल ही में आई फिल्म- लिंगा में इनकी हिरोइन थी सोनाक्षी सिन्हा हैं. या फिल्म दरबार मे Nivetha Thomas को ही देख लें ।
- अनिल कपूर (63 वर्ष) - बेटी सोनम कपूर भी फिल्मों में सक्रीय हैं वहीँ "दिल धड़कने दो " में आप अनिल कपूर की धड़कन सुन सकते हैं।
- संजय दत्त (60 वर्ष) - फिल्म "पुलिसगिरी " को ही देख लीजिये- फिल्म की नायिका प्राची देसाई ( 12 सितम्बर 1988 ,सूरत) मात्र 30 वर्ष की हैं
- गोविंदा (56 वर्ष) - एक तरफ ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’’ से बॉलीवुड में अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहुजा अपनी अभिनय की पारी की शुरुआत कर रही , वही फिल्म किल दिल में आप गोविंदा के तेवर देख सकते हैं ,
- आमिर खान (55 वर्ष) अर्धशतक लगा चुके आमिर हर साल कुछ बेहतरीन फ़िल्में देते हैं -आगे काफी दिनों तक ऐसा दौर चलता रहेगा हाँ इनकी फिल्म में हीरोइनें जरूर बदलेंगी अनुष्का की तरह .
- सलमान खान (54 वर्ष) इस दबंग हीरो ने अपनी फिल्मों से ज्यादातर नयी प्रतिभाओं को मौका दिया है और यह सिलसिला जारी है ,संयोग से अन्य अभिनेताओं की तरह ये शादीशुदा भी नहीं हैं और जवान भी दीखते हैं , इस उम्र में भी इनकी हीरोइने प्रेम रतन धन पायो के सोनम कपूर जैसी होती हैं
शाहरूख खान- (54 वर्ष) फिल्म "फैन" की हीरोइन वाणी कपूर को हीं देख लें .
हिमेश रेशमिया- ( 47 वर्ष) हाल ही में आई " द एक्सपोज़ " में इनकी हीरोइन सोनाली राउत की उम्र भी तो मात्र 24 साल थी .
इरफ़ान खान- (53 वर्ष) - इस मामले में ज्यादा खुश नसीब हैं क्योंकि फिल्मों में नायक की गंभीर और चुनौती भरे रोल करने के वावजूद फिल्मों में इनकी हीरोइनें "पीकू "के दीपिका पादुकोण जैसी हीं होती हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें