फ़िल्मी किरदारों में अंत -अंत तक किसी भी कीमत में अपनी प्रेम कहानी को पूरा करने वाले इन अभिनेता और अभिनेत्रियों की असल जिंदगी में ढेरों प्रेम कहानिया अधूरी हीं रही ,इन किस्सों को कुछ समय बाद लोगों ने भुला दिया तो कुछ आज ताज जेहन में तरोताजा हैं.
कुछ बेहद चर्चित किस्से :-
शशि कपूर : 18 मार्च 1938 (दादा साहेब फाल्के पुरस्कार ) शशि कपूर अपने खानदान के पहले लड़के थे जिन्होंने किसी विदेशी महिला से विवाह किया, शशि ने 1957 में जैफरी केंडल की टूरिंग नाटक कम्पनी को जॉइन किया और शेक्सपीयर के नाटकों में विभिन्न रोल अदा करने लगे। इसी दौरान जैफरी केंडल की बेटी जेनिफर कैंडल से इन्हे प्यार हो गया, हालाँकि जेनिफर कैंडल से पहले अपने ज़माने की कई अभिनेत्रियों के साथ इनके प्रेम सम्बन्ध के चर्चे रहे .
रेखा : अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की प्रेम कहानी तो आज भी एक पहेली ही है। 1973 में अमिताभ और रेखा की नजदीकियों के किस्से जोरों पर थे ,वे शादी करने के मूड में थे , कुली' के सेट पर फाइट सीन में अचानक अमिताभ का एक्सीडेंट हो गया,पत्नी जया ने बिग बी की खूब सेवा की। ठीक होने के बाद रेखा से अमिताभ ने संबंध खत्म कर लिए। कहा जाता है कि 1981 में बनी फिल्म 'सिलसिला' रेखा और जया भादुड़ी (बच्चन) के प्रेम के बीच बंटे अमिताभ की वास्तविक जिंदगी की सच्चाई पर आधारित थी।
रेखा के लिए उद्योगपति मुकेश अग्रवाल के साथ विवाह (1990) भी उनके जीवन का दुर्भाग्य ही रहा। उनके पति ने शादी के एक साल बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तब रेखा न्यूयार्क में थीं। इस घटना ने रेखा को लंबे समय तक सवालों और आक्षेपों के घेरों में रखा , रेखा एक बार फिर अपने जीवन में अकेली हो गईं। लेकिन बीच-बीच में सार्वजनिक समारोहों और कार्यक्रमों में शुद्ध कांजीवरम साड़ी और मांग में सिंदूर सजाकर रेखा लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनती रहीं।
राजेश खन्ना : 1966-72 तक फैशन डिजाइनर व अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू से राजेश खन्ना का प्रेम प्रसंग चर्चा में रहा , हालाँकि 1973 में राजेश ने डिम्पल कपाड़िया से विवाह कर लिया ,पर डिम्पल का फिल्मो के प्रति अत्यधिक लगाव ने इनके रिश्ते में दिवार खड़ी कर दी , 1984 में अलग हो गए , वहीँ 1984-1987 में अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ राजेश खन्ना का रोमांस उनके विदेश चले जाने तक चलता रहा।
दिलीप कुमार
अपने दौर के दौलत और शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे अभिनेता दिलीप कुमार (युशुफ खान )जहाँ रूप सुंदरी मधुबाला को चाहते थे, पर मधुबाला से जब गायक किशोर कुमार ने अपनी दूसरी शादी कर ली तो इन्होने 44 की उम्र में 22 वर्षीय बाला शायरा बानू को अपना हमसफ़र बना लिया
गुरु दत्त
गुरु दत्त का वहीदा रहमान के लिए जगी चाहत पत्नी गीता दत्त से उनका संबंध ख़राब होने में सबसे बड़ा कारण रहा ,हालाँकि वहीदा रहमान ने उनसे ‘साहब बीबी और ग़ुलाम’ (1962) के बाद खुद को अलग कर लिया.नतीजा यह हुआ कि गुरु दत्त ने एक रोज़ इतनी नींद की गोलियाँ खा लीं कि 10 अक्तूबर 1964 को महज़ 39 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.
बिपाशा बसु हॉट कपल’ से मशहूर बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की.इस जोड़ी ने 2003 में आई ‘जिस्म’ से अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू किया, जल्द ही एक दूजे के लिए स्पेशल साबित हुए हालांकि इन्होंने एक साथ ज़्यादा फ़िल्में तो नहीं की पर लंबे अर्से तक इन्हें आम ज़िन्दगी में साथ साथ देखा गया. आज इनका ब्रेक अप हो चुका है.
इनके अलावे सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय,
शाहीद और करीना कपूर की अधूरी कहानी सभी जानते हैं
कुछ बेहद चर्चित किस्से :-
शशि कपूर : 18 मार्च 1938 (दादा साहेब फाल्के पुरस्कार ) शशि कपूर अपने खानदान के पहले लड़के थे जिन्होंने किसी विदेशी महिला से विवाह किया, शशि ने 1957 में जैफरी केंडल की टूरिंग नाटक कम्पनी को जॉइन किया और शेक्सपीयर के नाटकों में विभिन्न रोल अदा करने लगे। इसी दौरान जैफरी केंडल की बेटी जेनिफर कैंडल से इन्हे प्यार हो गया, हालाँकि जेनिफर कैंडल से पहले अपने ज़माने की कई अभिनेत्रियों के साथ इनके प्रेम सम्बन्ध के चर्चे रहे .
रेखा : अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की प्रेम कहानी तो आज भी एक पहेली ही है। 1973 में अमिताभ और रेखा की नजदीकियों के किस्से जोरों पर थे ,वे शादी करने के मूड में थे , कुली' के सेट पर फाइट सीन में अचानक अमिताभ का एक्सीडेंट हो गया,पत्नी जया ने बिग बी की खूब सेवा की। ठीक होने के बाद रेखा से अमिताभ ने संबंध खत्म कर लिए। कहा जाता है कि 1981 में बनी फिल्म 'सिलसिला' रेखा और जया भादुड़ी (बच्चन) के प्रेम के बीच बंटे अमिताभ की वास्तविक जिंदगी की सच्चाई पर आधारित थी।
रेखा के लिए उद्योगपति मुकेश अग्रवाल के साथ विवाह (1990) भी उनके जीवन का दुर्भाग्य ही रहा। उनके पति ने शादी के एक साल बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तब रेखा न्यूयार्क में थीं। इस घटना ने रेखा को लंबे समय तक सवालों और आक्षेपों के घेरों में रखा , रेखा एक बार फिर अपने जीवन में अकेली हो गईं। लेकिन बीच-बीच में सार्वजनिक समारोहों और कार्यक्रमों में शुद्ध कांजीवरम साड़ी और मांग में सिंदूर सजाकर रेखा लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनती रहीं।
राजेश खन्ना : 1966-72 तक फैशन डिजाइनर व अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू से राजेश खन्ना का प्रेम प्रसंग चर्चा में रहा , हालाँकि 1973 में राजेश ने डिम्पल कपाड़िया से विवाह कर लिया ,पर डिम्पल का फिल्मो के प्रति अत्यधिक लगाव ने इनके रिश्ते में दिवार खड़ी कर दी , 1984 में अलग हो गए , वहीँ 1984-1987 में अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ राजेश खन्ना का रोमांस उनके विदेश चले जाने तक चलता रहा।
दिलीप कुमार
अपने दौर के दौलत और शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे अभिनेता दिलीप कुमार (युशुफ खान )जहाँ रूप सुंदरी मधुबाला को चाहते थे, पर मधुबाला से जब गायक किशोर कुमार ने अपनी दूसरी शादी कर ली तो इन्होने 44 की उम्र में 22 वर्षीय बाला शायरा बानू को अपना हमसफ़र बना लिया
गुरु दत्त
गुरु दत्त का वहीदा रहमान के लिए जगी चाहत पत्नी गीता दत्त से उनका संबंध ख़राब होने में सबसे बड़ा कारण रहा ,हालाँकि वहीदा रहमान ने उनसे ‘साहब बीबी और ग़ुलाम’ (1962) के बाद खुद को अलग कर लिया.नतीजा यह हुआ कि गुरु दत्त ने एक रोज़ इतनी नींद की गोलियाँ खा लीं कि 10 अक्तूबर 1964 को महज़ 39 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.
बिपाशा बसु हॉट कपल’ से मशहूर बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की.इस जोड़ी ने 2003 में आई ‘जिस्म’ से अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू किया, जल्द ही एक दूजे के लिए स्पेशल साबित हुए हालांकि इन्होंने एक साथ ज़्यादा फ़िल्में तो नहीं की पर लंबे अर्से तक इन्हें आम ज़िन्दगी में साथ साथ देखा गया. आज इनका ब्रेक अप हो चुका है.
इनके अलावे सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय,
शाहीद और करीना कपूर की अधूरी कहानी सभी जानते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें