सोमवार, 31 अगस्त 2015

सबसे पहले आप जानना चाहेंगे की श्री राजीव दीक्षित हैं कौन ? राजीव भाई के नाम से   प्रसिद्ध राजीव दीक्षित (30 नवम्बर 1967 - 30 नवम्बर 2010) एक भारतीय वैज्ञानिक, प्रखर वक्ता और आजादी बचाओ आन्दोलन के संस्थापक थे। दीक्षित ने 20 वर्षों में लगभग 12000 से अधिक व्याख्यान दिये। भारत में 5000 से अधिक विदेशी कम्पनियों के खिलाफ उन्होंने स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत की। उन्होंने 9 जनवरी 2009 को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का दायित्व सँभाला। बाबा रामदेव ने उन्हें भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व सौंपा था, जिस पद पर वे अपनी मृत्यु तक रहे।  जीवन परिचय को विस्तार से यहाँ से पढ़ें
 भारत  को स्वदेशी बनाने की लड़ाई लड़ने वाले ,तीन हजार सात सौ से अधिक विदेशी कंपनियों  की लूट  से सावधान  करने वाले और बिना दवा के स्वस्थ रहने की जीवन विज्ञानं को सिखाने और जागरूक करने वाले  स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता, चिन्तक , जुझारू निर्भीक व सत्य को द्रढ़ता से रखने की लिए पहचाने जाने वाले भाई राजीव दीक्षित जी ने किसानों को समझाया की किस तरह वे सस्ती खेती कर सकते हैं ,विद्यार्थियों को समझाया की उनकी प्रतिभा किस तरह विदेशी कंपनियों और विदेशों को समृद्ध बना रही है, आम आदमी का किस तरह शोषण हो रहा है ,हम किस तरह फिर से गुलाम हो रहे हैं , हमारे छः लाख से अधिक क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर जिस भारत को आज़ाद कराया उसी  भारत  को  किस तरह आज के राजनेता और अधिकारी लूट रहे हैं  । भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने  के लिए और शोषणविहीन भारतीय व्यवस्था  को स्थापित करने  के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले  राजीव भाई के व्याख्यानों को  सुनें और देश को स्वदेशी बनाने का संकल्प लें।
मीडिया ने भले हीं इन्हे अनदेखा किया हो पर आपका एक प्रयास राष्ट्र के इस अमर बलिदानी शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है।इनके व्याख्यानों को जरूर  सुने और दूसरे को सुनने के लिए प्रेरित करें साथ हीं इनसे सम्बंधित व्याख्यानों या पुस्तकों आदि की वेबसाइट लिंक एक दूसरे से शेयर कर भारत को स्वदेशी बनाने के इस अभियान में मदद करें। 
                                                                कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स                                            
मुख्य वेबसाइट
अन्य  
mp3 व्याख्यान 
मोबाइल ऐप
पाठ्य  प्रारूप में राजीव दीक्षित भाषण (Rajiv Dixit Speech in text format)
आखिर कौन हैं श्री राजीव दीक्षित
विकिपीडिया 
अनुज प्रदीप दीक्षित का फेसबुक अकाउंट 
Rajiv dixit is murdered - YouTube

रविवार, 30 अगस्त 2015

तेजी से बढ़ते हुए इंटरनेट और तकनीक की दुनिया में सभी किसी न किसी  सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़े हुए हैं -फिर वो चाहे फेसबुक हो ,गूगल प्लस हो ,ट्विटर हो, पिंटरेस्ट हो या फिर लिंक्डइन इत्यादि हो ।  
               इनमे से लोगों के बीच फेसबुक कुछ ज्यादा हीं लोकप्रिय है जिनपर वे खूद से जुड़ी चीजें साझा करते रहते हैं ,और साथ हीं करते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को अन्य से आकर्षक बनाने की कोशिश भी।  फेसबुक कवर फोटो अकॉउंट को आकर्षक बनाने और अलग पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसे मात्र दो मिनट में आपके नाम के साथ काफी खूबसूरत बनाया जा सकता है ,और अपनी रचनात्मकता के अनुरूप लुक भी दिया जा सकता है।  
              आज बातें ऐसी हीं एक वेबसाइट  की , जहाँ से जब चाहे अपनी मनपसंद फेसबुक तस्वीर बनायीं जा सकती है  और साझा की भी जा सकती है ।   

** सबसे पहले इस वेबसाइट पर चले जाएँ -माय नेमपिक्स    उसके बाद दायीं तरफ CATEGORIES से NAME FB COVER चुनें ,यहाँ NAME FB COVER की भी अलग-अलग  CATEGORIES है उससे इक्छानुसार श्रेणियों चुन ले या फिर निचे से  Next करते जाएँ ,या  ऊपर Search बॉक्स से पसंद की फेसबुक कवर खोज लें- जैसे-  म्यूजिक से सम्बंधित कवर फोटो चाहिए तो सर्च बॉक्स में Music लिखिए। 

** अब चित्र के बगल में Write Name पर क्लिक कीजिये ।
** Text  बॉक्स में जो भी नाम लिखना चाहें लिखिए 
** नाम लिखने के बाद  Generate / Generate Name पर क्लिक कीजिये 

**  अंत में  Download to PC / Download This Pic पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिये 
इसे फेसबुक कवर फोटो के रूप में सेट कर लीजिये।   
दूसरी मजेदार बात , यहाँ से आप किसी भी मित्र या रिश्तेदार को जन्मदिन की बधाई उसे बर्थडे विसेज केक पर नाम लिख कर भेज सकते हैं। इतना हीं नहीं आप चाहें तो यहाँ से अलग- अलग प्रकार के ढेरों तस्वीर बनाकर अपने लैपटॉप /डेस्कटॉप /मोबाइल पर वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं  
विशेष ;  यहाँ तस्वीरों में अनमोल वचनों (Quote)या विचारों  को लिखकर अभिव्यक्त किया जा सकता है। 
यहाँ तैयार रूप में प्यारे स्लोगन उपलब्ध हैं । जिसे साझा किया जा सकता है ।    

गुरुवार, 27 अगस्त 2015

इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए अपने ब्राउजर पर एक साथ कई टैब का इस्तेमाल सभी करते हैं,लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस वजह से अक्सर हमारे बेहतरीन प्रदर्शन देने वाला Core i5 या Core i7 सिस्टम भी इंटरनेट इस्तेमाल करते समय धीमा  हो जाता है। तब कुछ कम इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर टैब को बंद कर देना ही  ब्राउजर  गति को सामान्य रखने के लिए एकमात्र विकल्प दीखता है . लेकिन अगर आपको ऐसा करने की जरूरत न पड़े और आपका सिस्टम 10-12 क्या 20-22 टैब के एक साथ खुलने पर भी स्लो न हो तो बस इस एक्सटेंशन- वन टैब  को उपयोग में लाईये -
गूगल  क्रोम 
फायर फॉक्स 


यह गूगल क्रोम या फायरफॉक्स सेटिंग में जाकर सर्च करने से मुफ्त में मिलता है. एक बार इंस्टॉल होने के  बाद इसका आइकन  ब्राउजर में दायीं ओर सबसे ऊपर दिखाई देने लग‍ता है.
एक्सटेंशन इनस्टॉल/एड करने के बाद  बाद  अब एक साथ कई टैब खोलिए और ब्राउजर में बने One Tabआइकन पर  क्ल‍िक कीजिये . क्लिक करते ही आपके सारे टैब एक One Tab आइकन वाले सिंगल टैब के अंदर आ जाएंगे. यानी अब आपके ब्राउजर में सिर्फ एक टैब खुला होगा. जबकि उस टैब में आपके सभी ओपन टैब की लिस्ट होगी. यह लिस्ट डेट, टाइम के हिसाब से सॉर्ट हुए रहेंगे।
अब आपको जिस टैब की जरूरत है, लिस्ट में उस पर क्लि‍क करें. ऐसा करते ही वह ब्राउजर में One Tab के साथ एक नया दूसरा टैब बनकर खुल जाएगा. जबकि उसे फिर से वन टैब के अंदर लाने के लिए आपको उसी One Tab आइकन पर क्लि‍क करनी  होगी ,इस तरह वन टैब के इस्तेमाल से आप जहां सिर्फ एक क्लि‍क से  सभी  टैब्स को रिस्टोर , डिलीट या अपने दोस्तों या साथी कर्मचारियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
        इस एक्सटेंशन के जरिए ब्राउजर सिर्फ एक टैब की प्रोसेसिंग पर ध्यान देता है. जिससे ब्राउजर की प्रोसेसिंग स्पीड कभी स्लो नहीं होती।







रविवार, 16 अगस्त 2015

अगर आपने ईमेल में कुछ गलत लिख दिया है या  ईमेल गलत व्यक्ति को भेज दिया है , या आपने  किसी को अपने बैंक एकाउंट या निजी जानकारी भेज दी है तो घबराईये नहीं वह सन्देश आपकी आदेशनुसार खुद हीं मिट जायेगा .
         
     इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र में  एक एक्सटेंशन को इनेबल करना होगा और ये है  mail.delicious.com  वेबसाइट के Dmail नामक एक्सटेंशन,  जिसकी  मदद से खुद ही डिलीट होने वाले ईमेल भेजना आसान हो जाता है.
        सबसे पहले, गूगल के सर्च ऐड्रेस बार में mail.delicious.com टाइप कीजिए. आपके सामने स्क्रीन पर Dmail लिखा हुआ आएगा. सामने हीं Get the Chrome Extension पर क्लिक कीजिये, उसके बाद जो स्क्रीन आएगी उस पर 'ऐड' पर क्लिक कर दीजिए, Download Google Chrome  पर क्लिक करके  इसे इनस्टॉल किया जा सकता है ,एक्सटेंशन डाउनलोड होते हीं  आपके स्क्रीन पर मैसेज 'एडेड टू क्रोम' आ जाएगा.उसके बाद Dmail एक्सटेंशन आपसे अनुमति माँगेगा जिसके लिए आपको अपनी इजाज़त देनी होगी.




उसके बाद अपने ई- मेल अकाउंट पर लॉग इन कीजिए. ईमेल लिखने के लिए जो बॉक्स स्क्रीन पर खुलेगा उसमें आप देख सकेंगे कि आपको Dmail ऑन दिखाई देगा. यहाँ आप तय कर सकते हैं कि आपका ईमेल एक घंटे, एक दिन या एक हफ्ते में, कब खुद ही डिलीट हो जाए. या अब आप जिसे भी मेल भेजेंगे ,उसे सेंट मेल में जाकर 'रिवोक ईमेल' पर क्लिक कर  ,जिसको आपने ईमेल भेजा है उसे उसी समय उसके इनबॉक्स से  डिलीट कर  सकते हैं .
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube