अगर आप आधार पंजीकरण का कार्य करते हैं तो जरूर ही इस विकल्प से परिचित होंगे, आधार क्लाइंट सॉफ्टवेयर में उपस्थित यह विकल्प बड़ी आसानी से आधार डाउनलोड या प्रिंट करने की सुविधा देता है. जहाँ फिंगर स्कैनर की मदद से बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियों द्वारा आधार डाउनलोड किया जाता है। अगर आप इस विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं तो निम्न चरण का पालन करें।
सबसे पहले अपने लैपटॉप में आधार क्लाइंट से प्रिंट होने वाले सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करें यह सॉफ्टवेर उसी लैपटॉप में इनस्टॉल करें जिसमे की आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर पहले से इनस्टॉल है , और यह सॉफ्टवेर आपको आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर (ECMP_3.2.0.0 ) के भीतर ही उपलब्ध है . (ECMP_3.2.0.0 में Installation फोल्डर को खोलें ,वहां आपको यह wkhtmltox-0.13.0-alpha-7b36694 सॉफ्टवेर उपलब्ध है )
उसे रन करें, ओर ध्यान दें -इंस्टॉल लोकेशन (जहां सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करनी है ) में Browse ..पर क्लिक कर C ड्राइव में पहले से इनस्टॉल UID Authority of India जो आधार इनरोलमेंट सॉफ्टवेर है को सेलेक्ट कर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करें .
अब नेट कनेक्ट करें और आधार इनरोलमेंट क्लाइंट खोलकर Life Cycle Changes के तहत Print Aadhaar को चुने, EID/UID संख्या डालें,या डेमोग्राफिक डिटेल्स में नाम,स्टेट,डिस्ट्रिक्ट,पिन,जेंडर आदि डालकर निवासी की अंगुलियों को स्कैन कर print Aadhar पर क्लिक करें ,आधारकार्ड PDF फॉमेट में जेनेरेट होकर जहाँ आपने सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया था वहां सेव हो जाएगी.
सबसे पहले अपने लैपटॉप में आधार क्लाइंट से प्रिंट होने वाले सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करें यह सॉफ्टवेर उसी लैपटॉप में इनस्टॉल करें जिसमे की आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर पहले से इनस्टॉल है , और यह सॉफ्टवेर आपको आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर (ECMP_3.2.0.0 ) के भीतर ही उपलब्ध है . (ECMP_3.2.0.0 में Installation फोल्डर को खोलें ,वहां आपको यह wkhtmltox-0.13.0-alpha-7b36694 सॉफ्टवेर उपलब्ध है )
उसे रन करें, ओर ध्यान दें -इंस्टॉल लोकेशन (जहां सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करनी है ) में Browse ..पर क्लिक कर C ड्राइव में पहले से इनस्टॉल UID Authority of India जो आधार इनरोलमेंट सॉफ्टवेर है को सेलेक्ट कर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करें .
अब नेट कनेक्ट करें और आधार इनरोलमेंट क्लाइंट खोलकर Life Cycle Changes के तहत Print Aadhaar को चुने, EID/UID संख्या डालें,या डेमोग्राफिक डिटेल्स में नाम,स्टेट,डिस्ट्रिक्ट,पिन,जेंडर आदि डालकर निवासी की अंगुलियों को स्कैन कर print Aadhar पर क्लिक करें ,आधारकार्ड PDF फॉमेट में जेनेरेट होकर जहाँ आपने सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया था वहां सेव हो जाएगी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें