आधार कार्ड बनाते समय एनरोलमेंट क्लाइंट (मशीन ) अगर बार बार बंद हो जा रही हो या डक्यूमेंट्स स्कैन करते वक्त क्लाइंट कट जा रही हो तो इन्हें आजमाएं।
Win+R दबाकर Run कमांड खोल लें- और %temp% टाइप कर OK करें , आपके सामने टेम्पररी फाइल की लिस्ट आ जाएगी, उन्हें All सेलेक्ट कर मिटा दें.
रजिस्ट्रार की नयी फाइल डाउनलोड कर , ECA खोलकर Database Mgmt. के Import Registrar Data में इम्पोर्ट कर दें. और हाँ Client Identity में रजिस्ट्रार सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड और इम्पोर्ट कर दें।
कंट्रोल पैनल में जाकर System & Security खोलें तथा Windows Firewall तथा Widows Update को ऑफ कर दें .
एंटीवायरस में अगर माइक्रोसॉफ्ट एसेंशियल के अलावें कोई दूसरा प्रयोग में हो तो उसे हटा दें ।
अपने सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन की जाँच कंप्यूटर के प्रोपटी से जाकर करें, अगर सिस्टम में प्रोसेसर Core i3, 4gb रैम के साथ इनस्टॉल है अगर Win-7 32 बिट प्रॉफेश्नल इनस्टॉल है तो काफी अच्छा है. लेकिन ध्यान दें कि विंडोज अपडेट नहीं हुई हो.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें