बुधवार, 21 अक्टूबर 2020
Technical error occurred. Please try again after some tome आधार aeps टेक्निकल एरर को ठीक करें मिनटों में # SBI KIOSK AEPS
Posted by zindgi.com | 7:08 am Categories: Technical error occurred. Please try again after some tome
शनिवार, 17 अक्टूबर 2020
Flight Group Booking # 7 से अधिक यात्रियों के लिए 1PNR पर ग्रुप बूकिंग कैसे करें # How to Book Flight Group Booking
Posted by zindgi.com | 3:41 am Categories:यदि आपकी यात्रा पार्टी में 9 या अधिक यात्री हैं, तो आपको Group Booking सेवा का लाभ लेना होता है ।
कई फ्लाइट सेवा देने वाली कंपनिया Group Booking की सुविधा देती हैं , जहां से बूकिंग की रिक्वेस्ट डालकर विभिन छुट के साथ इस सर्विस का लाभ लिया जा सकता है । इसमे कई अतिरिक्त विकल्प भी दिये जाते हैं >
1)रेगुलर प्राइस के अपेक्षा कम कीमत ।
2) यात्रा से 7 दिन पहले तक नाम जोड़ने की सुविधा ।
3) बुक करने, भुगतान करने और यात्रियों के नाम जोड़ने के लिए एक सुविधाजनक इंटरफ़ेस।
4) सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के अलावे ईएमआई सुविधा ।
जिस कंपनी से ये सुविधा लेनी हो उनके वैबसाइट पर जाकर मोबाइल और ईमेल द्वारा खुद को पंजीकृत करें उसके बाद , Group Booking फॉर्म को भरें , फिर फ्लाइट कंपनी द्वारा आपको ईमेल पर सारी डेटल्स भेज दी जाएंगी ,अब अपनी सुविधानुसार बूकिंग कर सकते हैं । किसी भी असुविधा की स्थिति या पूछ-ताछ के लिए उनके कांटैक्ट नंबर पर कॉल करें । किसी थर्ड पार्टी app/website/ या लिंक से कोई पेमेंट नहीं करें .
प्रमुख सेवा प्रदाता :
शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020
Grahak Seva Kendra Kahan se Len ? ग्राहक सेवा केंद्र कैस खोले? Customer Service Point (CSP)
Posted by zindgi.com | 6:30 am Categories:Grahak Seva Kendra Kaha se len?
ग्राहक सेवा केंद्र कहाँ से लें ? Customer Service Point (CSP)
यहाँ बताना सबसे जरूरी है की अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र/Customer Service Point (CSP) लेने के लिए किसी भी कंपनी को ऑनलाइन/ऑफलाइन भुगतान कर रहे हैं तो सबसे पहले उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल जरूर कर लें या नजदीकी ऑफिस पहुँच कर सारी चीजें जान लें, या नजदीक में उस कंपनी से जो सीएसपी प्रोवाइड किए गए हैं उनके यहाँ जाकर पता कर लें, क्योंकि अभी ढेर सारी फर्जी कंपनियाँ लोगों को वेवकूफ बनाकर ग्राहक सेवा केंद्र/Customer Service Point (CSP) देने के नाम पर लूट रहीं हैं । इस तरह अगर आपके साथ कोई फर्जीवाड़ा होता है तो उसके जिम्मेदार केवल आप ही होंगे । इसमे ब्लॉग /वेबसाइट/ब्लॉगर की कोई जिम्मेवारी नहीं । ब्लॉग /वेबसाइट/ब्लॉगर का काम आपको सही जानकारी देना और सतर्क करना है , फिर भी अगर आप किसी फ्रॉड/ठगी के शिकार होते हैं तो इसके दोषी आप खुद होंगे , ब्लॉगर का इससे कोई लेना देना नहीं । इसलिए अगर आप ऑनलाइन/ऑफलाइन किसी भी कंपनी को पेमेंट करते हैं तो अपने स्तर से वेरीफाई जरूर कर लें ।
अब कंपनी से संपर्क करें-
आपको ध्यान रखना होगा कि बहुत सी फ्रॉड कंपनियां
भी हैं जो सीएसपी देने के नाम पर पैसा लेकर चंपत हो जाती हैं
, इसलिए आप जिस किसी कंपनी से भी सीएसपी लेना चाहते हैं उसके बारे में
पूरी जांच पड़ताल करके ही अपना काम शुरू करें। ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड कराने
वाली प्रमुख कंपनियों में सीएससी, ARM कमर्शियल, आइसेक्ट आदि हैं। जिनसे आप संपर्क करके ग्राहक सेवा
केंद्र खोल सकते हैं। मिलते जुलते
नामों से फ्रॉड कंपनी के बारे में मूल कंपनी/साइबर विभाग या बैंक अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराएं ।
कंपनी को जैसे ही आप एक CSP REQUEST FORM देंगे या भेजेंगे ,कंपनी आप की जानकारी को चेक करेगी, और आपके लोकेशन पर पहुँच कर सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करेगी और आवेदन में जो लोकेशन दिया गया है उस LOCATION पर क्या पहले से कोई CSP मौजूद है या नहीं इसका भी पता लगाएगी, फिर आपको CSP उपलब्ध करवाएगी ।
NOTE :- अगर आप किसी भी कंपनी से Customer Service Point (CSP) लेते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम -20000 से 30000 रुपए खर्च करना पड़ सकता है, हालांकि यह रकम कंपनी के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है ।