शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

यदि आपकी यात्रा पार्टी में 9 या अधिक यात्री हैं, तो  आपको Group Booking सेवा का  लाभ लेना होता है । 

कई फ्लाइट सेवा देने वाली कंपनिया Group Booking की सुविधा देती हैं , जहां से बूकिंग की रिक्वेस्ट डालकर विभिन छुट के साथ इस सर्विस का लाभ लिया जा सकता है । इसमे कई अतिरिक्त विकल्प भी दिये जाते हैं >

1)रेगुलर प्राइस के अपेक्षा  कम कीमत ।

2) यात्रा से 7 दिन पहले तक नाम जोड़ने की सुविधा ।

3) बुक करने, भुगतान करने और यात्रियों के नाम जोड़ने के लिए एक सुविधाजनक इंटरफ़ेस।

4) सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के अलावे  ईएमआई सुविधा । 


जिस कंपनी से ये सुविधा लेनी हो उनके वैबसाइट पर जाकर मोबाइल और ईमेल द्वारा खुद को पंजीकृत करें उसके बाद , Group Booking फॉर्म को भरें , फिर  फ्लाइट कंपनी द्वारा आपको ईमेल पर सारी डेटल्स भेज दी जाएंगी ,अब अपनी सुविधानुसार बूकिंग कर सकते हैं ।  किसी भी असुविधा  की स्थिति या पूछ-ताछ के लिए उनके कांटैक्ट  नंबर  पर  कॉल करें । किसी  थर्ड पार्टी app/website/ या लिंक से कोई  पेमेंट  नहीं करें .

प्रमुख सेवा प्रदाता :  

indigo-logo

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube