शनिवार, 30 अक्टूबर 2021


असल में अमिताभ बच्चन के पास कोई राशन कार्ड नहीं है । लेकिन 2015 में उत्तर प्रदेश के  मुरादाबाद जनपद में अमिताभ बच्‍चन से लेक‍र शोले फिल्‍म के अन्य किरदार कालिया, गब्‍बर और बसंती को लेकर एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया था । 

सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलती,  मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में राशन कार्ड बनाने के लिए जो सूची जारी की गई थी  उनमे  बीपीएल परिवारों की राशन सूची में अमिताभ बच्चन और शोले के विलेन गब्बर सिंह का नाम भी शामिल किया गया था। साथ ही अमिताभ बच्चन के पिता और माता के रूप में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम लिखा गया था जिन्हे मुंबई का निवासी बताते हुए नरेन्द्रपुर में किराएदार के रूप में दिखाया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube