रविवार, 7 दिसंबर 2014

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए वैसे तो  ढेरों सॉफ्टवेयर /टूल्स उपलब्ध हैं जो विभिन्न फॉर्मेटों  में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर देते हैं ,पर वीडियो डाउनलोड  करने से पहले हमें इन सॉफ्टवेरों को डाउनलोड करना पड़ता है और सभी सॉफ्टवेरों में अलग -अलग फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करने के विकल्प भी नहीं होते.

जब सारी सुविधाएँ ऑनलाइन एक मामूली तब्दीली से उपलब्ध हो तो किसी भी अन्य डाउनलोडर की आवश्यकता क्यों ? 
 यूट्यूब पर जाएँ वीडियो खोजें  

 अब जो लिंक सामने आये उसमे www . के बाद डबल एस(ss ) जोड़ देने पर एंटर करते हीं  एक नया पेज सामने आ जायेगा जहाँ डाउनलोड के सारे विकल्प मौजूद रहेंगे 

अब मनचाहे फॉर्मेट पर क्लिक कर डाउनलोड  करें  

**इस दूसरी वेबसाइट पर सीधे लिंक को पेस्ट कर यू ट्यूब के किसी भी वीडियो को  डाउनलोड किया जा सकता है ,और हाँ ऑनलाइन ही अपने लैपटॉप या PCसे वीडियो फाइल अपलोड कर मनपसंद फॉर्मेट में कन्वर्ट  भी किया जा सकता  है ।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube