रविवार, 28 दिसंबर 2014


अगर आप फोटो बनाने के कार्य  से जुड़े हैं या खूद का फोटो स्टूडियो चलाते हैं ,तो निश्चित  ही आपके  पास  फोटो प्रिंट करने के लिए कलर प्रिंटर होगा .अगर आपके पास EPSON कंपनी का पिक्चरमेट सीरीज - PM 210,215,235,245,250,270,310 आदि प्रिंटर है तो अवश्य ही आप रूपये-800 , जो प्रिंटर कार्टिज का बाजार मूल्य है ,बँचा सकते हैं .
प्रिंटर कार्टिज के स्याही कम होने या समाप्त होने के बाद कार्टेज रिप्लेश का सन्देश कंप्यूटर और प्रिंटर पर दिखने के साथ हीं हम पुराने कार्टेज को निकालकर नये कार्टेज लगाने को विवश हो जाते हैं , पर शायद बहुत कम लोगों को पता है की जिस कार्टेज को हम फेंक रहे हैं वे असल में बेकार नहीं हुए हैं ,उनमे अभी भी 50 -60  प्रतिशत स्याही शेष  है.
खुद ही प्रयोग कर देखिये - बस प्रिंटर कार्टेज -चिप (30 -35  रूपये)खरीद लाईये, प्रिंटर में लगे पुराने और ख़राब हो चुके कार्टेज -चिप को चिमटी के सहारे बाहर निकालिये और उसके स्थान पर नये चिप  को स्थापित कीजिये और शुरू हो जाइये -  फिर से आपका कार्टेज प्रिंट के लिए तैयार है .बचे न 800, क्योंकि इस प्रकिया में चिप लगाकर तैयार कार्टेज नये कार्टेज जितना ही चलेगा .    
    

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube