गुरुवार, 26 मार्च 2015

नकली पैन, ने छिना चैन.  जैसे कई मामले पैन जालसाजों की कारगुजारियां  बयां करते हैं  -   फिर एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक पैन के इस्तेमाल की समस्या अलग है , इन्हे परखने की जरुरत पड़े तो इसके लिए ऐसी कोई  वेबसाइट नहीं है जहाँ से सीधे पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,या जाति,आय ,आवासीय प्रमाण पत्रों की संख्या डालकर जाँच की जा सके ,हाँ ,कुछ तरीके हैं जिन्हे उपयोग कर सत्यता सामने लायी जा सकती  है-  uti...

मंगलवार, 17 मार्च 2015

कई बार हमें वेब पृष्ठों को सहेजने के लिए उन्हें कॉपी-पेस्ट कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्‍लीकेशन में सेव करना पड़ता  है ,जिससे उनका मूल स्वरूप तो समाप्‍त होता हीं है, अगर उन्हें पीडीएफ प्रारूप में बदलना हो तो और ढेर सारे बदलाव करने पड़ते हैं -लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर प्रयोग कर रहे हैं तो कार्य बडी अासानी से संपन्न हो जाता है क्योंकि  गूगल क्रोम ब्राउजर ऐसा हीं विकल्प...

सोमवार, 16 मार्च 2015

व्हॉट्सऐप्प कॉलिंग फीचर काफी दिनों से ट्रायल वर्जन के रूप में  कुछेक यूजरों  को अपने अपडेट देने के बाद अपने फुल वर्जन के रूप में हाजिर हो गया है ,  पहले यह  ट्रायल वर्जन व्हाट्सएप्प के साइट पर उपलब्ध नहीं था  इसे इन जैसे साइटों से डाउन लोड करना पड़ता था पर अब  इसे व्हॉट्स ऐप्पकी वेबसाइट और गूगल प्ले से सीधे डाउन लोड या अपडेट किया जा सकता है . अब इसे कोई भी यूजर ऐड...

रविवार, 1 मार्च 2015

आज बातें उन अद्भुत गायक  भाइयों और गायिका बहनों की जो खुद अपनी पहचान बने , एक हीं परिवार से होने के वावजूद और खुद गायक गायिका भाई-बहनों के सांगीतिक माहौल में रहकर  भी  भी इनकी गायकी में अलग-अलग अंदाज ही सुनने  मिला .                                   "मंगेशकर बहने" ...
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube