
नकली पैन, ने छिना चैन. जैसे कई मामले पैन जालसाजों की कारगुजारियां बयां करते हैं - फिर एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक पैन के इस्तेमाल की समस्या अलग है , इन्हे परखने की जरुरत पड़े तो इसके लिए ऐसी कोई वेबसाइट नहीं है जहाँ से सीधे पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,या जाति,आय ,आवासीय प्रमाण पत्रों की संख्या डालकर जाँच की जा सके ,हाँ ,कुछ तरीके हैं जिन्हे उपयोग कर सत्यता सामने लायी जा सकती है-
uti...