मंगलवार, 17 मार्च 2015

कई बार हमें वेब पृष्ठों को सहेजने के लिए उन्हें कॉपी-पेस्ट कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्‍लीकेशन में सेव करना पड़ता  है ,जिससे उनका मूल स्वरूप तो समाप्‍त होता हीं है, अगर उन्हें पीडीएफ प्रारूप में बदलना हो तो और ढेर सारे बदलाव करने पड़ते हैं -लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर प्रयोग कर रहे हैं तो कार्य बडी अासानी से संपन्न हो जाता है क्योंकि  गूगल क्रोम ब्राउजर ऐसा हीं विकल्प देता है जिससे वेब पृष्ठोंको पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से  सुरक्षित रखा जा सके. मगर इंटरनेट एक्स्प्लोरर या मोज़िला फायर फॉक्स के साथ ऐसा नहीं होता .पर ऐसा  हो सकता है अगर हम अपने कंप्यूटर /लैपटॉप पर फॉक्सिट  रीडर इंस्टॉल  कर लें ।         
यह एडोब रीडर से कहीं ज्यादा विकल्प लिए हुए है और आसान भी ,साथ ही  किसी भी ब्राउजर से वेब पृष्ठों को सीधे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करने का विकल्प भी बन जाता है । ऐसे -      
   

बस खुले हुए पृष्ठों को प्रिंट कमांड (Ctrl+P) दीजिये - यहॉ Print विण्‍डो खुलते हीं  Printer  Name   बदल दीजिये- यहाँ पहले से इंस्टॉल  प्रिंटर के साथ  Foxit Reader PDF Printer भी प्रदर्शित होगा ,चुनिए, ओके दबाइए, फाइल कहाँ सेव करनी है ? पूछा जायेगा ,मनचाहे ड्राइव या फोल्डर चुन कर सेव कर लीजिये 




गूगल क्रोम के साथ भी यही प्रक्रिया लागू होगी या फिर   Print विण्‍डो खुलते  हीं   Print बटन पर क्लिक करने की बजाय, Change बटन पर क्लिक कीजिये - Select a destination में Save as PDF या  Foxit Reader PDF Printer अाप्‍शन चुनकर सेव कर लीजिये ।         फाइल  अगर  कई पृष्ठों की हो तो    Pages   से    आवश्यकतानुसार पृष्ठ संख्या भी चुना जा सकता है ।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube