व्हॉट्सऐप्प कॉलिंग फीचर काफी दिनों से ट्रायल वर्जन के रूप में कुछेक यूजरों को अपने अपडेट देने के बाद अपने फुल वर्जन के रूप में हाजिर हो गया है ,
पहले यह ट्रायल वर्जन व्हाट्सएप्प के साइट पर उपलब्ध नहीं था इसे इन जैसे साइटों से डाउन लोड करना पड़ता था पर अब इसे व्हॉट्स ऐप्पकी वेबसाइट और गूगल प्ले से सीधे डाउन लोड या अपडेट किया जा सकता है .
अब इसे कोई भी यूजर ऐड कर उपयोग कर सकता है . हालाँकि इस सेवा को शुरू करने के लिए इसके नए वर्जन को
डाउन लोड करना पड़ेगा , चूकि गूगल प्ले पर हरेक डिवाइस के लिए अलग अलग साइज में अलग अलग वर्जन मिलते हैं ,इसलिए हो सकता है यहाँ कुछेक डिवाइसेज के लिए नया वर्जन नहीं मिले पर व्हॉट्स ऐप्प की साइट पर यह उपलब्ध है . साथ ही व्हॉट्स ऐप्प अबाउट में जाकर जाँच लेना होगा की नया वर्जन इनस्टॉल हुआ है की नहीं , जब नया वर्जन इनस्टॉल या अपडेट हो जाये तो अब आपके जिस किसी दोस्त के पास व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर एक्टिवेटेड है, वे आपको व्हाट्सएप से कॉल करेंगे और आप कॉल रिसीव कर लेंगे तो आपके पास भी यह फीचर आ जाएगा। अगर फिर भी ये फीचर स्क्रीन पर न दिखे तो पहले व्हाट्स ऐप्प या एक दो बार डिवाइसेज रीस्टार्ट करना पड़ सकता है .
इस नए वर्जन के साथ कुछ अन्य फायदे भी मिलेंगे जिनका काफी समय से इंतजार था - अब व्हाट्सएप ग्रुप में भी देखा जा सकता है कि कौन सदस्य मैसेज टाइप कर रहा है या ऑडियो रिकॉर्ड कर रहा है, पहले यह सुविधा नहीं थी -यह सिर्फ पर्सनल चैट में संभव था . व्हाट्सएप ने 'एंड-टू-एंड' इनक्रिप्शन सर्विस भी शुरू की है इससे अब केवल वहीं शख्स मैसेज को पढ़ पाएगा जिसे आपने मैसेज भेजा है ,साथ ही व्हाट्सएप ने एक ग्रुप में मेंबर्स की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी है।
अगर आप विंडोज यूजर्स हैं तो व्हाट्सएप वीडियो ओप्टिमाइजर 1.0.0.1 का उपयोग कर बड़ी फाइल को व्हॉट्स ऐप्प की साइज में बदलकर उसे व्हॉट्स ऐप्प से आसानी से भेज सकते है .
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें