गुरुवार, 26 मार्च 2015

नकली पैन, ने छिना चैन.  जैसे कई मामले पैन जालसाजों की कारगुजारियां  बयां करते हैं  -   फिर एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक पैन के इस्तेमाल की समस्या अलग है , इन्हे परखने की जरुरत पड़े तो इसके लिए ऐसी कोई  वेबसाइट नहीं है जहाँ से सीधे पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,या जाति,आय ,आवासीय प्रमाण पत्रों की संख्या डालकर जाँच की जा सके ,हाँ ,कुछ तरीके हैं जिन्हे उपयोग कर सत्यता सामने लायी जा सकती  है-


 uti द्वारा जारी पैन जांचने के लिए पैन स्टेटस में जाकर  Select Application Type में CSF  सलेक्ट  करें ,पैन नम्बर डालकर सबमिट करें , परीणाम सामने होगा  .  



NSDLद्वारा  जारी पैन  जांचने के लिए NSDL  Track your PAN/TAN Application Status में  Pan-New /Change Request  अगर ACKNOWLEDGEMENT NUMBER उपलब्ध हो तो डालें या फिर  निचे नाम और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें इन नामों और जन्म तिथियों से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी - हो सकता है एक ही नाम और जन्म तिथि से सम्बंधित  कई ACKNOWLEDGEMENT NUMBER आये. पर सभी में अलग-अलग जारी पैन संख्या या अन्य विवरण  होंगी .

विभिन्न उदेश्यों और आरक्षण लाभ के लिए सभी को जाति,आय या आवासीय प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ती हीं है, जिन्हे आर टी पी एस  (लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम )कार्यालयों द्वारा निर्गत  किया जाता है, पर कुछ शातिर लोगों ने इसे कमाई का जरिया बना दिया है , उनकी मिलीभगत कार्यालयों के कर्मचारियों से रहती है जिसका  फायदा उठा कर वे मजबूर लोगों से मनमाना रुपया  ऐंठते है और मात्र एक से  दो दिनों में हीं जाति ,आय  तथा आवासीय प्रमाण पत्रों को उपलब्ध  कराते हैं , इस चक्कर  में वे ये भी भूल जाते हैं की उनके द्वारा जारी प्रमाण-पत्र में जो तारीख छपी है उस दिन अवकाश था या फिर पदाधिकारी नदारद थे , हालाँकि ये सब जांचने की फुर्सत किसे है ?
                                  इनसब बातों को जाने दें , अगर कभी इनकी सत्यता जांचने की जरुरत पड़े तो मात्र दो मिनट समय देकर  इसे ऐसे जाँच सकते है -
* आर टी पी एस की वेबसाइट पर जाइये-  Certificate Webcopy     सलेक्ट कर , जाति, आय अथवा  आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या डालिये, परीणाम आपके सामने है  कब, किस दिन ,किसके नाम प्रमाण पत्र जारी हुए जैसे सारे विवरण दिखाई देंगे .


                  


      या फिर Application Status  में आवेदन संख्या  डालकर भी इसे जाँच सकते हैं -


वोटर आईडी को जांचने के लिए यहाँ क्लिक करें 

आधार कार्ड जांचने के लिए यहाँ क्लिक करें 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube