
शैलेन्द्र सिंह की तरह ही गुमनामी में खोये, गायक जसपाल सिंह ने हिंदी फिल्मों में ढेरों सुरीले और ताजगी से भरे गीत गाये हैं ,गीतों के रीमिक्स,गजल,भजन और पारम्परिक शास्त्रीय गीतों से देश विदेश में अपनी प्रस्तुति देकर मन मोहने वाले जसपाल सिंह जाने कहाँ गुम हो गए है ,यहाँ तक की इंटरनेट पर भी उनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिलती .
...