रविवार, 30 अक्टूबर 2016

शुभ दीपावली........

Posted by zindgi.com | 5:59 am Categories:

***सेलिब्रेट कीजिए दिवाली बस एक क्लिक पर "Play"


सभी पाठकों को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।
जल्दी ही ब्लॉग पर नए लेखों के साथ वापसी होगी आपके साथ कि उम्मीद है।
,.,.

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

Morpho Resetter

Posted by zindgi.com | 3:44 am Categories:

Morpho resetter, 

For PM Ayushman Bharat, Digi-pay,kisan Registration


जिस VLEs बन्धुओ के सिस्टम में “आयुष्मान भारत” योजना में KYC हो रहा है और DIGIPAY, PMGDISHA एवं किसान पंजीकरण में KYC काम नही कर रहा है वो नीचे दिए गए लिंक से Software डाउनलोड एवं दिशानिर्देश का पालन कर एक ही सिस्टम में Ayushman Bharat, Digipay, PMGDISHA एवं किसान पंजीकरण चला सकते है ।


आवश्यक दिशानिर्देश :
1. उपर्युक्त लिंक से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सिस्टम (जिसमें पूर्व से “आयुष्मान भारत” योजना में KYC काम कर रहा हो) में इनस्टॉल करे ।
2. Software इनस्टॉल करने के पश्चात सिस्टम के डेस्कटॉप पर “Morpho Device RD Re-Setter 1.1” नाम के आइकॉन को खोलकर “योजना” का चयन कर “Configure” बटन पर क्लिक करे ।
3. अपने सिस्टम में “Services” से “Morpho RD Service” को Restart कर दे ।
4. अब आपका सिस्टम में चयनित योजना आयुष्मान/Digipay के लिए मोरफो डिवाइस काम करना शुरू कर देगा ।

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

अगर आप आधार पंजीकरण का कार्य करते हैं तो जरूर ही इस विकल्प से परिचित होंगे, आधार क्लाइंट सॉफ्टवेयर में उपस्थित यह विकल्प बड़ी आसानी से आधार डाउनलोड या प्रिंट करने की सुविधा देता है. जहाँ फिंगर स्कैनर की मदद से बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियों द्वारा आधार डाउनलोड किया जाता है। अगर आप इस  विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं तो निम्न चरण का पालन करें।




   सबसे पहले अपने लैपटॉप में आधार क्लाइंट से प्रिंट होने वाले सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करें यह सॉफ्टवेर उसी लैपटॉप में इनस्टॉल करें जिसमे की आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर पहले से इनस्टॉल है , और यह सॉफ्टवेर आपको आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर  (ECMP_3.2.0.0 ) के भीतर ही उपलब्ध है . (ECMP_3.2.0.0 में Installation फोल्डर को खोलें ,वहां आपको यह wkhtmltox-0.13.0-alpha-7b36694 सॉफ्टवेर उपलब्ध है )
   उसे रन करें, ओर ध्यान दें -इंस्टॉल लोकेशन (जहां सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करनी है ) में Browse ..पर क्लिक  कर C ड्राइव में पहले से इनस्टॉल  UID Authority of India जो आधार इनरोलमेंट सॉफ्टवेर है को सेलेक्ट कर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करें .

   अब नेट कनेक्ट करें और आधार इनरोलमेंट क्लाइंट खोलकर Life Cycle Changes के तहत  Print Aadhaar को चुने, EID/UID संख्या डालें,या डेमोग्राफिक डिटेल्स में नाम,स्टेट,डिस्ट्रिक्ट,पिन,जेंडर आदि डालकर निवासी की अंगुलियों को स्कैन कर print Aadhar पर क्लिक करें ,आधारकार्ड PDF फॉमेट में जेनेरेट होकर जहाँ आपने सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया था वहां सेव हो जाएगी.

रविवार, 9 अक्टूबर 2016

     
                                                                                                                                                            अगर आप नए ऑपरेटर,सुपरवाइजर हैं और HOF Based पर आधार नामांकन कर रहें तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें .
बच्चों के  ID proof, Adress proof नहीं रहने की स्थिति में हेड ऑफ़ फैमिली बेस्ड पर माता-पिता या अभिभावक का आधार साथ लगाकर राशन कार्ड, नरेगा कार्ड, ECHS,CGHS कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ के माध्यम से बच्चो का आधार बनाया जाता है।
ऐसे में बचें  इन गलतियों को करने से -
***काफी ऑपरेटर बच्चे के माता का आधार लगाते है जिनमे बच्चे कि माता के आधार मे उनके  पति का नाम अलग है और बच्चे के पिता का नाम अलग है, ऐसी स्थिति मे यह कार्ड relationship error के कारण रिजैक्ट हो जाते हैं  ।
*** अगर माता का आधार लगा रहे हैं जिसमे माता के आधार मे उसकी उम्र 21 वर्ष है,  और बच्चे की उम्र 4 वर्ष टाइप  हो  रही है । तो आधार एप्लीकेशन अस्वीकृत हो जायेगा। क्योंकि UIDAI किसी महिला को 18 वर्ष से पहले किसी की पत्नी या माँ बनाने की इजाजत नहीं देता ।सही है की  उस बच्चे की माता, पिता की उम्र ज़्यादा है लेकिन आधार मे गलती से कम उम्र टाइप हो गया है लेकिन  पहले बच्चों के माता -पिता या अभिभावक के आधार कार्ड मे जन्म तिथि अपडेट जरुरी है ।

इन पर ध्यान देकर क्वालिटी चेक रिपोर्ट मे आप असफल होने से बच सकते हैं और साथ ही कोड  डी-एक्टिव या ब्लॉक होने से भी ।
 

आधार कार्ड बनाते समय एनरोलमेंट क्लाइंट (मशीन ) अगर बार बार बंद हो जा रही हो या डक्यूमेंट्स स्कैन करते वक्त क्लाइंट कट जा रही हो तो इन्हें आजमाएं।
          Win+R दबाकर Run कमांड खोल लें- और   %temp%  टाइप कर OK करें , आपके सामने टेम्पररी फाइल की लिस्ट आ जाएगी, उन्हें All सेलेक्ट कर मिटा दें.
        रजिस्ट्रार की नयी फाइल डाउनलोड कर , ECA खोलकर Database Mgmt. के  Import Registrar Data में  इम्पोर्ट कर दें. और हाँ Client  Identity  में रजिस्ट्रार सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड और इम्पोर्ट कर दें।
        कंट्रोल पैनल में जाकर System & Security खोलें तथा Windows Firewall तथा Widows Update  को ऑफ कर दें .
        एंटीवायरस में अगर माइक्रोसॉफ्ट एसेंशियल के अलावें कोई दूसरा प्रयोग में हो तो उसे हटा दें ।
        अपने सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन की जाँच कंप्यूटर के प्रोपटी से जाकर करें, अगर सिस्टम में प्रोसेसर  Core i3, 4gb रैम के साथ इनस्टॉल है  अगर Win-7  32 बिट प्रॉफेश्नल इनस्टॉल है तो काफी अच्छा है. लेकिन ध्यान दें कि विंडोज अपडेट नहीं हुई हो.



  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube