गुरुवार, 26 मार्च 2020

7 से 15  दिनों में आईडी पासवर्ड मिलेगा ?  सब फ्रॉड है , कंपनी और वेबसाइट फेक है। ग्राहक सेवा केंद्र लेने का क्या है सही तरीका ? -
मुख्य  बातें - ग्राहक सेवा केंद्र  द्वारा एक व्यक्ति महीने में आसानी से 25000 – 30000 की कमाई कर सकता है। यहां पर बैंकों द्वारा बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन प्रदान किया जाता है। और ये कमीशन कंपनी वाइज़ अलग-अलग होती हैं। क्योंकि बैंक सीधे Customer Service Point नहीं देकर जिस कंपनी से अग्रीमेंट हुआ होता है उनके माध्यम से देती हैं । 

csp क्या है - ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) मिनी बैंक जैसा होता है। जहां  बैंक से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन सुविधाओं में अकाउंट ओपन करना , पैसों की जमा और निकासी करना , पैसे ट्रांसफर करना , RD , FD करना , इंश्योरेंस करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। और इनहि के आधार पर कमीशन का निर्धारण होता है , जिनमे कुछ हिस्सा कंपनी रख लेती है । 

फ्रॉड कंपनी द्वारा इस कमीशन को इतना बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है की कोई भी बेरोजगार, ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए उतावला हो जाता है, और यहाँ से शुरू होता है लूट का खेल।
व्यक्ति ऑनलाइन सीएसपी लेने के लिए कई वैबसाइट पर जाता है जो असल मे फ्रॉड होती हैं , उनसे कांटैक्ट करता है और जाल मे फस जाता है, फिर कंपनी द्वारा उसे कई तरीके से बार-बार कांटैक्ट किया जाता है और 7 दिनो मे आईडी, पासवर्ड देने का वादा किया जाता है साथ ही सीजन के हिसाब से कई सारे ऑफर का लालच देकर अकाउंट मे पैसे मँगवा लिया जाता है । 


नोट- कई कंपनियां हैं जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सुविधा  देती हैं , लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि  बहुत सी फ्रॉड कंपनियां भी  ऑनलाइन  फेक वैबसाइट बनाकर रजिस्ट्रेशन फी और सेक्यूरिटी डिपॉज़िट के नाम काफी पैसा लूट लेती हैं । इसलिए आप जिस कंपनी से भी  सीएसपी लेना चाहते हैं। उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करके ही अपना काम शुरू करें।  



ग्राहक सेवा केंद्र कैसे लें -
ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनियों में स्थानीय तौर पर सुचारु रूप से  कार्यरत कंपनी से संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं। जिसमे कंपनी लोकेशन की उपलब्धता के आधार पर आपसे सभी जरूरी कागजात लेकर बैंक को अपने माध्यम से पर्पोजल देती हैं ,फिर बैंक अपना recommendation RBO को भेजता है, फिर वहाँ से Zonal और अंत मे LHO से वेरिफ़ाई होकर ID पासवर्ड जेनेरेट होता है। (किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन रिजैक्ट भी होता है ) id पासवर्ड आ जाने पर कुछ दिनों मे लिंक ब्रांच के सिस्टम पर दिखाई देने लगती है और इसकी सूचना ज़ोन और आरबीओ के अलावे लिंक ब्रांच मे भेज दी जाती हैं , तब आपका सिस्टम कोन्फ़िगर और सॉफ्टवेर इन्स्टालेशन करके काम शुरू कराया जाता है । 
इन सब में 3-4 महीने या अधिक समय भी लगता है, शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत थोड़ा कम समय लगता है ।   

सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स - आवेदन फॉर्म , 3 पासपोर्ट फोटो, आचरण प्रमाण पत्र ,नोटरी  एफेडेविट, अग्रीमेंट स्टाम्प  पेपर , CIBIL, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंटर्मीडियट सर्टिफिकेट, बैंक पासबूक, Two References और उनके आधार, पैन और बैंक पासबूक ।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube