बुधवार, 4 मार्च 2020

बाॅलीवुड में कई ऐसे रिश्ते हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

-- श्रद्धा कपूर के नाना और लता मंगेशकर कजिन है। इस हिसाब से श्रद्धा कपूर,लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन हुई। तथा   पद्मिनी कोल्हापुरी  श्रद्धा कपूर की मौसी हैं ।और लता -आशा की भतीजी हैं । 

--रणवीर सिंह और सोनम कपूर दोनों स्टार्स होने के साथ-साथ आपस में भाई-बहन भी हैं। दरअसल रणवीर  की दादी और सोनम कपूर की नानी दोनों बहनें हैं। 

--आलिया भट्ट और इमरान हाशमी भी कजिन भाई-बहन है। दरअसल आलिया के पिता महेश भट्ट एक्टर इमरान हाशमी के रिश्ते में मामा लगते हैं। 

--राज कपूर और प्रेम चोपड़ा के बीच एक खास रिश्ता है। क्योंकि प्रेम चोपड़ा की पत्नी और राज कपूर की पत्नी सगी बहनें हैं।

--काजोल और रानी मुखर्जी का भी गहरा रिश्ता है।  काजोल के पिता और रानी के पिता आपस में कजिन है। इस तरह  रानी मुखर्जी और काजोल चचेरी बहनें हैं। 
**मोहनीश बहल भी इनके भाई लगते हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि मोहनीश बहली की मां ---
-- नूतन और काजोल की मां तनुजा सगी बहनें है।

--तब्बू और शबाना आजमी रिश्तेदार हैं। शबाना आजमी के भाई जमाल हाशमी तब्बू के फादर है। इस हिसाब से तब्बू शबाना आजमी के रिश्ते में भतीजी लगती हैं। 

--अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के बीच समधी का रिश्ता है। दरअसल अमिताभ की बेटी श्वेता  की शादी  निखिल नंदा से हुई है। निखिल नन्दा , ऋतु नंदा के बेटे हैं और ऋतु नन्दा  राज कपूर की बेटी हैं यानि ऋषि कपूर की बहन हैं । इस रिश्ते से अमिताभ और ऋषि एक-दूसरे के समधी लगते हैं। करिश्मा -करीना स्वेता आपस मे ननद -भाभी हैं । 

-- मिनिषा लांबा टीवी एक्ट्रेस पूजा बेदी की भाभी लगती हैं। दरअसल मिनिषा ने आर रेयान थाम से शादी की है जो पूजा बेदी के कजन हैं। 

--मैक मोहन जिन्हे  'शोले' फिल्म में उनके शानदार डायलाॅग की वजह से याद रखा जाता है। वहीं बहुत कम ही लोग जानते होंगे की रवीना टंडन  मैक मोहन की भतीजी लगती हैं और मैक मोहन उनके चाचा।

--जरीन खान ने वीर फिल्म से बाॅलीवुड में कदम रखा उनकी इच्छा कादर खान जी के साथ काम करने की थी , कादर खान जरीन खान के मौसा जी थे । 

--फरहान-जोया अख्तर -और फराह- साजिद खान ! भाई -बहन हैं । इन दोनों की माँ डेज़ी ईरानी और मेनका ईरानी दोनों सगी बहनें थीं।

--अर्जुन रामपाल और किम शर्मा कजिन है । 

-- शरमन जोशी प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं!

-- विवेक ओबेरॉय और अक्षय ओबेरॉय कज़िन  हैं

-- ऐक्ट्रेस साधना के पिताजी और बबीता के पिताजी आपस में भाई थे। 

-- करण जौहर और आदित्य चोपड़ा आपस मे कजन  हैं ,  रानी मुखर्जी करण जौहर की भाभी लगती हैं ।  

--मणि रत्नम कमल हासन के दामाद लगते हैं ! असल मे कमल हसन के भाई चारु हसन की बेटी की शादी मणिरत्नम से हुयी है । 

-- अयूब खान दिलीप कुमार के भाई के बेटे हैं!

-- फ़रदीन खान ने अभिनेत्री मुमताज़ के दामाद हैं !

-- शेखर कपूर दिग्गज अभिनेता देव आनंद के भांजे हैं 

-- विद्या बालन और तमिल अभिनेत्री प्रियमणि  आपस मे कज़िन हैं 

-- रामानन्द सागर और विधु विनोद चोपड़ा सौतेले भाई हैं , असल मे रमानन्द  सागर की माँ के देहांत के बाद उनके पिता ने विधु की माँ से विवाह किया था । 

--संजय दत्त की बहन नम्रता  की शादी कुमार गौरव से हुयी है , इस तरह अभिनेता कुमार गौरव संजय दत्त के जीजा हैं । 



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube