शुक्रवार, 27 मार्च 2020

किसी भी कारण से आपका आवेदन प्रोसेस नहीं हो रहा है या पेंडिंग दिखा रहा है, किसी भी इंस्टॉलमेंट का पैसा आज तक नहीं मिला है?  तो अब इंतज़ार खत्म, बस एक छोटा सा निवेदन करना है और आपका काम हो जाएगा।
देश दुनिया में कोरोना का कहर जारी है, लॉक डॉउन से आप भी घर पर ही होंगे, तो घर बैठे ही एक ईमेल तो कर ही सकते हैं, या किसी सदस्य से करा सकते हैं बस हो गया आपका काम ।

पीएम किसान निधि योजना के लाभ से बंचीत किसानों के लिए-

State Nodal Officer और  

 के ईमेल  पता जारी  कर दिये गए हैं जहां आप अपनी पेंडिंग आवेदन या  रेजेक्शन  का जिक्र करते हुये उन्हे आवेदन प्रोसेस करने का निवेदन कर सकते हैं ।

ईमेल से निवेदन कैसे करें -
ईमेल में नीचे दिये गए  विवरण और aplication स्टेटस का स्क्रीनशॉट देते हुये , स्टेट नोडल ऑफिसर को - diragri-bih@nic.in या डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर- dao-mot-bih@nic.in (मोतीहारी के लिए ), लिस्ट से अपने जिला के नोडल ऑफिसर का ईमेल देख लें , को send कर दें ।
विवरण:- 

महाशय ,
            मेरा आवेदन सं ----------------------है , जो काफी समय से पेंडिंग है , इसमे दिये गए सभी विवरण सही और अपडेटेड हैं (अगर स्टेटस मे रिजैक्ट byPFMS or Bank या कोई अलग कारण दिखाता हो  तो उसके बारे मे लिखें की फलां कारण से पेंडिंग है ) और कोई भी किस्त नहीं आ रही  है , इसे शीघ्र अपडेट कर प्रोसैस करें । 


महाशय ,
            मेरा आवेदन सं ----------------------है , जो काफी समय से पेंडिंग है , मैंने पीएम किसान आवेदन मे हुयी त्रुटियों को सुधार करा दिया है , मगर अभी भी पुराना स्टेटस दिखा रहा है , इसे अपने स्तर से अपडेट कर आवेदन प्रोसेस किया जाय । 

नाम-
आवेदन संख्या-
मोबाइल नंबर-
पेंडिंग या रिजेक्शन का  कारण -
(संलग्न -स्क्रीनशॉट)



आप चाहें तो यहाँ दिये फॉर्म को डाउन्लोड करें और इसे भरकर ईमेल कर दें । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube