शनिवार, 28 मार्च 2020

भारतीय फिल्म संगीत की दुनिया में एक से बढ़कर एक गायक गायिकाओं का योगदान रहा है और जिन्होंने संगीत की दुनिया में अपना अलग मुकाम तो बनाया ही संगीत को एक नई दिशा देने और उन्हें शिखर तक पहुंचाने का काम भी किया। इनमें अत्यधिक प्रभाव बंगाली गायक गायिकाओं का रहा है। चलिए जानते हैं इनके बारे में:-

Kumar Sanu Age, Wife, Children, Family, Biography & More ...

1. कुमार सानु - हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गायक हैं। इन्होंने अपने गाने की शुरुआत वर्ष 1989 में शुरू की। 2009 में इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री भी मिल चुका है भारत के प्रसिद्ध गायकों में एक हैं । 
Alka Yagnik - Wikipedia

2. अलका याग्निक -   भारतीय  फिल्म संगीत की  एक प्रसिद्ध पार्श्वगायिका हैं। वे हिंदी सिनेमा में तीन दशकों तक अपनी गायकी के लिए विख्यात हैं। हिंदी सिनेमा में वे सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली पांचवी पार्श्वगायिका हैं।

Arijit Singh - Movies, Biography, News, Age & Photos | BookMyShow

3. अरिजीत सिंह- एक भारतीय पार्श्व गायक हैं। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत २००५ में एक वास्तविक कार्यक्रम फेम गुरुकुल से की थी। इनका नाम जब प्रसिद्ध हुआ जब इन्होंने २०१३ में आशिकी 2 फ़िल्म में तुम ही हो गाना गाया था। 
Shreya Ghoshal - Wikipedia

4.श्रेया घोषाल -  एकभारतीय पार्श्व गायिका है। उन्होंने बॉलीवुड में, क्षेत्रीय फिल्मों बहुत सारे गाने गाए और कस्तूरी जैसे भारतीय धारावाहिकों के लिए भी गाया है। हिंदी के अलावा, उन्होंने असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और भोजपुरी में भी गाने गाए हैं।
Geeta Dutt - Wikipedia
5. गीता दत्त-  विख्यात भारतीय गायिका थीं। इनका जन्म भारत के विभाजन से पहले फरीदपुर में हुआ। उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक पार्श्व गायिका के रूप में विशेष पहचान पाई। फिल्म आर पार का गाना-बाबूजी धीरे चलना तोो आपने जरूूूर सुना होगा.
Mohammad Aziz - Listen to Mohammad Aziz songs/music online ...

6. मुहम्मद अज़ीज़- भारतीय सिनेमा में पार्श्व गायक थे जिन्होंने मुख्यतः बंगाली और ओडिआ फ़िल्मों में गाने गाये।

Bappi Lahiri to record song for Hollywood film 'Trap City'
7. बप्पी लाहिड़ी- हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गायक और संगीतकार हैं। सोने के गहनोँ से लदे बप्पी लाहिरी के संगीत में अगर डिस्को की चमक-दमक नज़र आती है तो उनके कुछ गाने सादगी और गंभीरता से परिपूर्ण हैं। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है। 
Manna Dey - Wikipedia

8. मन्ना डे - जिन्हें प्यार से मन्ना दा के नाम से भी जाना जाता है, फिल्म जगत के एक सुप्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायक थे। उनका वास्तविक नाम प्रबोध चन्द्र डे था। मन्ना दा ने सन् 1942 में फ़िल्म तमन्ना से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की और 1942 से 2013 तक लगभग 3000 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी। 

Biography of Hemant Kumar
9. हेमंत कुमार मुखोपाध्याय- एक प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता थे। उन्होंने हेमन्त कुमार के नाम से हिंदी फिल्मों में अनेक गीत गाए थे।    इनके - है अपना दिल तोआवारा न जाने किस पर आएगा जैसेेे गाने अमर हो गए हैं.
Verbal spat between Babul Supriyo and Muslim student | Deccan Herald

10. बाबुल सुप्रियो- जन्म 15 दिसम्बर 1970) एक भारतीय पार्श्वगायक, जीवन्त कलाकार, टेलीविजन होस्ट, अभिनेता, राजनेता और आसनसोल से संसद के सदस्य हैं।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

किसी भी कारण से आपका आवेदन प्रोसेस नहीं हो रहा है या पेंडिंग दिखा रहा है, किसी भी इंस्टॉलमेंट का पैसा आज तक नहीं मिला है?  तो अब इंतज़ार खत्म, बस एक छोटा सा निवेदन करना है और आपका काम हो जाएगा।
देश दुनिया में कोरोना का कहर जारी है, लॉक डॉउन से आप भी घर पर ही होंगे, तो घर बैठे ही एक ईमेल तो कर ही सकते हैं, या किसी सदस्य से करा सकते हैं बस हो गया आपका काम ।

पीएम किसान निधि योजना के लाभ से बंचीत किसानों के लिए-

State Nodal Officer और  

 के ईमेल  पता जारी  कर दिये गए हैं जहां आप अपनी पेंडिंग आवेदन या  रेजेक्शन  का जिक्र करते हुये उन्हे आवेदन प्रोसेस करने का निवेदन कर सकते हैं ।

ईमेल से निवेदन कैसे करें -
ईमेल में नीचे दिये गए  विवरण और aplication स्टेटस का स्क्रीनशॉट देते हुये , स्टेट नोडल ऑफिसर को - diragri-bih@nic.in या डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर- dao-mot-bih@nic.in (मोतीहारी के लिए ), लिस्ट से अपने जिला के नोडल ऑफिसर का ईमेल देख लें , को send कर दें ।
विवरण:- 

महाशय ,
            मेरा आवेदन सं ----------------------है , जो काफी समय से पेंडिंग है , इसमे दिये गए सभी विवरण सही और अपडेटेड हैं (अगर स्टेटस मे रिजैक्ट byPFMS or Bank या कोई अलग कारण दिखाता हो  तो उसके बारे मे लिखें की फलां कारण से पेंडिंग है ) और कोई भी किस्त नहीं आ रही  है , इसे शीघ्र अपडेट कर प्रोसैस करें । 


महाशय ,
            मेरा आवेदन सं ----------------------है , जो काफी समय से पेंडिंग है , मैंने पीएम किसान आवेदन मे हुयी त्रुटियों को सुधार करा दिया है , मगर अभी भी पुराना स्टेटस दिखा रहा है , इसे अपने स्तर से अपडेट कर आवेदन प्रोसेस किया जाय । 

नाम-
आवेदन संख्या-
मोबाइल नंबर-
पेंडिंग या रिजेक्शन का  कारण -
(संलग्न -स्क्रीनशॉट)



आप चाहें तो यहाँ दिये फॉर्म को डाउन्लोड करें और इसे भरकर ईमेल कर दें । 

गुरुवार, 26 मार्च 2020

7 से 15  दिनों में आईडी पासवर्ड मिलेगा ?  सब फ्रॉड है , कंपनी और वेबसाइट फेक है। ग्राहक सेवा केंद्र लेने का क्या है सही तरीका ? -
मुख्य  बातें - ग्राहक सेवा केंद्र  द्वारा एक व्यक्ति महीने में आसानी से 25000 – 30000 की कमाई कर सकता है। यहां पर बैंकों द्वारा बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन प्रदान किया जाता है। और ये कमीशन कंपनी वाइज़ अलग-अलग होती हैं। क्योंकि बैंक सीधे Customer Service Point नहीं देकर जिस कंपनी से अग्रीमेंट हुआ होता है उनके माध्यम से देती हैं । 

csp क्या है - ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) मिनी बैंक जैसा होता है। जहां  बैंक से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन सुविधाओं में अकाउंट ओपन करना , पैसों की जमा और निकासी करना , पैसे ट्रांसफर करना , RD , FD करना , इंश्योरेंस करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। और इनहि के आधार पर कमीशन का निर्धारण होता है , जिनमे कुछ हिस्सा कंपनी रख लेती है । 

फ्रॉड कंपनी द्वारा इस कमीशन को इतना बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है की कोई भी बेरोजगार, ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए उतावला हो जाता है, और यहाँ से शुरू होता है लूट का खेल।
व्यक्ति ऑनलाइन सीएसपी लेने के लिए कई वैबसाइट पर जाता है जो असल मे फ्रॉड होती हैं , उनसे कांटैक्ट करता है और जाल मे फस जाता है, फिर कंपनी द्वारा उसे कई तरीके से बार-बार कांटैक्ट किया जाता है और 7 दिनो मे आईडी, पासवर्ड देने का वादा किया जाता है साथ ही सीजन के हिसाब से कई सारे ऑफर का लालच देकर अकाउंट मे पैसे मँगवा लिया जाता है । 


नोट- कई कंपनियां हैं जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सुविधा  देती हैं , लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि  बहुत सी फ्रॉड कंपनियां भी  ऑनलाइन  फेक वैबसाइट बनाकर रजिस्ट्रेशन फी और सेक्यूरिटी डिपॉज़िट के नाम काफी पैसा लूट लेती हैं । इसलिए आप जिस कंपनी से भी  सीएसपी लेना चाहते हैं। उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करके ही अपना काम शुरू करें।  



ग्राहक सेवा केंद्र कैसे लें -
ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनियों में स्थानीय तौर पर सुचारु रूप से  कार्यरत कंपनी से संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं। जिसमे कंपनी लोकेशन की उपलब्धता के आधार पर आपसे सभी जरूरी कागजात लेकर बैंक को अपने माध्यम से पर्पोजल देती हैं ,फिर बैंक अपना recommendation RBO को भेजता है, फिर वहाँ से Zonal और अंत मे LHO से वेरिफ़ाई होकर ID पासवर्ड जेनेरेट होता है। (किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन रिजैक्ट भी होता है ) id पासवर्ड आ जाने पर कुछ दिनों मे लिंक ब्रांच के सिस्टम पर दिखाई देने लगती है और इसकी सूचना ज़ोन और आरबीओ के अलावे लिंक ब्रांच मे भेज दी जाती हैं , तब आपका सिस्टम कोन्फ़िगर और सॉफ्टवेर इन्स्टालेशन करके काम शुरू कराया जाता है । 
इन सब में 3-4 महीने या अधिक समय भी लगता है, शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत थोड़ा कम समय लगता है ।   

सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स - आवेदन फॉर्म , 3 पासपोर्ट फोटो, आचरण प्रमाण पत्र ,नोटरी  एफेडेविट, अग्रीमेंट स्टाम्प  पेपर , CIBIL, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंटर्मीडियट सर्टिफिकेट, बैंक पासबूक, Two References और उनके आधार, पैन और बैंक पासबूक ।  
Device Authorization Failed, please try with a valid terminal(810) Error- DIGIPAY


DIGIPAY  क्लाईंट/एप्लिकेशन को पहले से install लैपटाप या मोबाइल के बजाय किसी और सिस्टम/लैपटाप या मोबाइल पर लॉगिन  की कोशिश करने पर ये समस्या आती है। 





समाधान- जिस सिस्टम मे digipay उपयोग होता आ रहा है उसी पर लॉगिन करें, एक वीएलई के लिए एकबार मे एक ही सिस्टम/terminal पर रजिस्ट्रेशन allow है ।   
अगर किसी दूसरे सिस्टम पर भी पहले से digipay install है और उसपर लॉगिन की जा रही है तो ये  समस्या आ सकती है , इस स्थिति  मे digipay को uninstall करके दुबारा इन्स्टाल, रजिस्टर और लॉगिन करें ।

नोट- इस प्रक्रिया में अभी जिस सिस्टम पर लॉगिन सफल होगी उसी पर कार्य करना पड़ेगा,  दूसरे सिस्टम पर लॉगिन करने पर  यही समस्या दिखाई देगी । (मोबाइल एप्लिकेशन पर लॉगिन हो सकते हैं ) 

बुधवार, 4 मार्च 2020

बाॅलीवुड में कई ऐसे रिश्ते हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

-- श्रद्धा कपूर के नाना और लता मंगेशकर कजिन है। इस हिसाब से श्रद्धा कपूर,लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन हुई। तथा   पद्मिनी कोल्हापुरी  श्रद्धा कपूर की मौसी हैं ।और लता -आशा की भतीजी हैं । 

--रणवीर सिंह और सोनम कपूर दोनों स्टार्स होने के साथ-साथ आपस में भाई-बहन भी हैं। दरअसल रणवीर  की दादी और सोनम कपूर की नानी दोनों बहनें हैं। 

--आलिया भट्ट और इमरान हाशमी भी कजिन भाई-बहन है। दरअसल आलिया के पिता महेश भट्ट एक्टर इमरान हाशमी के रिश्ते में मामा लगते हैं। 

--राज कपूर और प्रेम चोपड़ा के बीच एक खास रिश्ता है। क्योंकि प्रेम चोपड़ा की पत्नी और राज कपूर की पत्नी सगी बहनें हैं।

--काजोल और रानी मुखर्जी का भी गहरा रिश्ता है।  काजोल के पिता और रानी के पिता आपस में कजिन है। इस तरह  रानी मुखर्जी और काजोल चचेरी बहनें हैं। 
**मोहनीश बहल भी इनके भाई लगते हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि मोहनीश बहली की मां ---
-- नूतन और काजोल की मां तनुजा सगी बहनें है।

--तब्बू और शबाना आजमी रिश्तेदार हैं। शबाना आजमी के भाई जमाल हाशमी तब्बू के फादर है। इस हिसाब से तब्बू शबाना आजमी के रिश्ते में भतीजी लगती हैं। 

--अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के बीच समधी का रिश्ता है। दरअसल अमिताभ की बेटी श्वेता  की शादी  निखिल नंदा से हुई है। निखिल नन्दा , ऋतु नंदा के बेटे हैं और ऋतु नन्दा  राज कपूर की बेटी हैं यानि ऋषि कपूर की बहन हैं । इस रिश्ते से अमिताभ और ऋषि एक-दूसरे के समधी लगते हैं। करिश्मा -करीना स्वेता आपस मे ननद -भाभी हैं । 

-- मिनिषा लांबा टीवी एक्ट्रेस पूजा बेदी की भाभी लगती हैं। दरअसल मिनिषा ने आर रेयान थाम से शादी की है जो पूजा बेदी के कजन हैं। 

--मैक मोहन जिन्हे  'शोले' फिल्म में उनके शानदार डायलाॅग की वजह से याद रखा जाता है। वहीं बहुत कम ही लोग जानते होंगे की रवीना टंडन  मैक मोहन की भतीजी लगती हैं और मैक मोहन उनके चाचा।

--जरीन खान ने वीर फिल्म से बाॅलीवुड में कदम रखा उनकी इच्छा कादर खान जी के साथ काम करने की थी , कादर खान जरीन खान के मौसा जी थे । 

--फरहान-जोया अख्तर -और फराह- साजिद खान ! भाई -बहन हैं । इन दोनों की माँ डेज़ी ईरानी और मेनका ईरानी दोनों सगी बहनें थीं।

--अर्जुन रामपाल और किम शर्मा कजिन है । 

-- शरमन जोशी प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं!

-- विवेक ओबेरॉय और अक्षय ओबेरॉय कज़िन  हैं

-- ऐक्ट्रेस साधना के पिताजी और बबीता के पिताजी आपस में भाई थे। 

-- करण जौहर और आदित्य चोपड़ा आपस मे कजन  हैं ,  रानी मुखर्जी करण जौहर की भाभी लगती हैं ।  

--मणि रत्नम कमल हासन के दामाद लगते हैं ! असल मे कमल हसन के भाई चारु हसन की बेटी की शादी मणिरत्नम से हुयी है । 

-- अयूब खान दिलीप कुमार के भाई के बेटे हैं!

-- फ़रदीन खान ने अभिनेत्री मुमताज़ के दामाद हैं !

-- शेखर कपूर दिग्गज अभिनेता देव आनंद के भांजे हैं 

-- विद्या बालन और तमिल अभिनेत्री प्रियमणि  आपस मे कज़िन हैं 

-- रामानन्द सागर और विधु विनोद चोपड़ा सौतेले भाई हैं , असल मे रमानन्द  सागर की माँ के देहांत के बाद उनके पिता ने विधु की माँ से विवाह किया था । 

--संजय दत्त की बहन नम्रता  की शादी कुमार गौरव से हुयी है , इस तरह अभिनेता कुमार गौरव संजय दत्त के जीजा हैं । 



सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

 फ्री में मिल रहा इस तरह से तत्काल इ-पैन कार्ड, मात्र 1 मिनट में 



इनकम टैक्स की बेहतरीन सेवा द्वारा अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ हो तो मात्र एक OTP डालते ही पैन कार्ड जेनरेट हो जायेगा, और डाउनलोड लिंक आ जायेगा.  यहाँ न डॉक्यूमेंट स्कैन करने हैं न हार्ड कॉपी सेंड करना है, E-kyc द्वारा सत्यापित करके तत्काल पैन नंबर आवंटित कर दिया जाता है जो डिजिटल सिग्नेचर से युक्त होता है।  

अप्लाई और डाउनलोड करने का तरीका के लिए यहाँ क्लिक करें 

वेबसाइट लिंक यहाँ है 


  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube