शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023
Aadhar Calendar 2023 # Unique Identification Authority of India (Government of India)# LIST OF HOLIDAYS UIDAI 2023
Posted by zindgi.com | 10:29 pm Categories:शनिवार, 21 जनवरी 2023
AADHAR UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.171-1 Download & Install # यूसीएल की न्यू वर्शन यहाँ से डाउनलोड करें CSC UCL
Posted by zindgi.com | 11:23 pm Categories:UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.171-1 Download
Zip File Extract Password- 171-1
यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.171-1 में कैसे अपडेट करें ?
यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
बुधवार, 4 जनवरी 2023
Share Market Intraday Tips in Hindi for BANK NIFTY (First 3rd candle 1m Chart Views ) आम तौर पर मार्केट ये करती है
Posted by zindgi.com | 4:43 am Categories:अगर पिछले डे के क्लोजिंग लो को ब्रेक करते हुये रेड कैन्डल बनाए( प्राइस नीचे की तरफ इशारा करे और
बॉडी आधी से भी कम नीचे की तरफ बने) तो प्राइस 50-60 पॉइंट नीचे जरूर आएगी लेकिन जल्द ही पिछले डे के क्लोजिंग हाई को ब्रेक करके ऊपर भाग जाएगी,
अगर इस बीच पुट साइड इंटरी बनी हो ट्रेड से बाहर हो जाना चाहिए । मार्केट के गिरने या डाउन साइड ब्रेक का झांसा मार्केट बीच बीच मे देती रहती है, मगर अपने ओपेनिंग लेवेल के ऊपर ही रहती है और जब ढेर सारे लोग ट्रेप हो जाते है तो फिर से ऊपर भाग जाती है ।
Share Market Intraday Tips in Hindi for BANK NIFTY (First 3rd candle 1m Chart Views ) एक्सपायरी से एक दिन पहले मार्केट ये करती है
Posted by zindgi.com | 4:23 am Categories:पिछले दिन के क्लोसिंग हाई को ब्रेक करते हुये नीचे से ऊपर की तरफ तीसरी या बाद की एक-दो ग्रीन candel बने और ऊपर मे कोई लेवल नहीं हो तो 150-200 पॉइंट ऊपर जाकर मार्केट 20-25 मिनट तक लोगों को ट्रेप करेगी और अंततः पिछले और आज के लोअर लो को तोड़ते हुये नीचे चली जाएगी ।
आम तौर पर एक्सपायरी के एक दिन पहले मार्केट इस तरह का व्यवहार करती है ताकि अधिक से अधिक लोग मार्केट ऊपर जाने की उम्मीद में अधिक से अधिक लॉट खरीद लें और मार्केट ज्यों ज्यों नीचे आए एवरेज करके अपनी लॉट बढाते जाएँ और होल्ड रख कर भी लॉस ही बूक करें क्योंकि प्रीमियम इतनी टूट जाए की या तो वे लॉस बूक करे या कैपिटल जीरो होने का इंतजार ।
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
AADHAR UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.169-1 Download & Install # यूसीएल की न्यू वर्शन यहाँ से डाउनलोड करें CSC UCL
Posted by zindgi.com | 8:44 pm Categories:UPDATE VERSION 3.3..4.2.169-1- डाउन लोड लिंक
यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.169-1 में कैसे अपडेट करें , यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
शनिवार, 17 दिसंबर 2022
AADHAR UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.168-1 Download & Install # यूसीएल की न्यू वर्शन यहाँ से डाउनलोड करें CSC UCL
Posted by zindgi.com | 12:32 am Categories:UPDATE VERSION 3.3..4.2.168-1- डाउन लोड लिंक
यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.168-1 में कैसे अपडेट करें , यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
AADHAR UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.166-1 Download & Install # यूसीएल की न्यू वर्शन यहाँ से डाउनलोड करें CSC UCL
Posted by zindgi.com | 11:26 pm Categories:UPDATE VERSION 3.3..4.2.166-1- डाउन लोड लिंक
यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.166-1 में कैसे अपडेट करें , यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
सोमवार, 22 अगस्त 2022
AADHAR UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.162-1 Download & Install # यूसीएल की न्यू वर्शन यहाँ से डाउनलोड करें CSC UCL
Posted by zindgi.com | 6:51 am Categories:
UPDATE VERSION 3.3..4.2.162-1- डाउन लोड लिंक
यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.162-1 में कैसे अपडेट करें , यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
AADHAR UCL UPDATE VERSION 3.3..4.2.161-1 Download & Install # यूसीएल की न्यू वर्शन यहाँ से डाउनलोड करें CSC UCL
Posted by zindgi.com | 8:53 pm Categories:
UPDATE VERSION 3.3..4.2.161-1- डाउन लोड लिंक
यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.161-1 में कैसे अपडेट करें , यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
client-ota-3.3.4.2.156-1-windows-32 Update/ Download # UCL OTA UPDATE FILE 156-1 Aadhaar UCL CSC
Posted by zindgi.com | 12:20 am Categories:यूसीएल क्लाईंट को वर्शन 3.3.4.2.156-1 में कैसे अपडेट करें , यहाँ से उक्त वर्शन डाउन्लोड करके Seed ( C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\seed)फोंल्डर में पेस्ट कर दें , वहाँ से Extract करके C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client में रिपलेस कर दें ) ध्यान रहे कोई भी प्रक्रिया करने से पहले Services मे जाकर आधार से संबन्धित सभी सर्विस को Stop कर लें , और संभव हो तो ओल्ड क्लाईंट का बैकअप भी रख लें ।
Download link:- client-ota-3.3.4.2.156-1-windows-32.zip (391M)
Proxy file:- Download Proxy file
रविवार, 17 जुलाई 2022
How to Scan and Upload Documents in aadhaar/UCL/CSC ucl me supporting file Attach/Upload karte samay File Name Kaise likhe आधार /यू सी एल में फ़ाइल उपलोड
Posted by zindgi.com | 3:30 am Categories:Example Syntax :
Name_Year_Type of Documents
जैसे : संजय कुमार जिनकी जन्मतिथि 02-02-1995 है
तो Syntax होगा
Sanjay Kumar_1995_Reciept (Print Receipt)
Sanjay Kumar_1995_enrol_form (enrolment form)
Sanjay Kumar_1995_poi (Proof of Identity)
Sanjay Kumar_1995_poa (Proof of address)
Sanjay Kumar_1995_pob (Proof of DOB)
Scan file 100 DPI , size- Under 300 kb, PDF (as instructed)
रविवार, 12 जून 2022
DIGIPAY ALL FAILED TXN ISSUES (AEPS & MATM) DIGIPAY TRANSECTION ISSUE LINK डीजी पे में पेमेंट फसने की समस्या का समाधान
Posted by zindgi.com | 2:27 am Categories:अपनी डिजीपे समस्या को हल करने के लिए, कृपया हमें उचित स्पष्टीकरण के साथ अस्वीकृत/सफल लेनदेन का पूरा विवरण प्रदान करें।
अगर डीजी पे में पेमेंट फसने की कोई समस्या है तो दिए लिंक में जानकारी भरे जिस से आप की समस्या का समाधान किया जा सकें लिंक में सही जानकारी दर्ज करे कोई भी गलत जानकारी न दर्ज करे :-
https://forms.gle/2qxtVFwHKQkMFKpJ7
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
Bihar Pention KYC 2021 पेंशन बंद न हो इसके लिए जीवन प्रमाणीकरण कैसे करें e- Labharthi
Posted by zindgi.com | 3:13 am Categories:यदि आप बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत किसी भी प्रकार के पेंशन का लाभ ले रहें हैं तो आपको अनिवार्य तौर पर अपना जीवन प्रमाणीकरण प्रत्येक वर्ष कराना होगा। तय सिमा के पहले प्रमाणीकरण नहीं करा पाने की स्थिति में आपकी पेंशन रोक दी जाएगी।
जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए- नजदीकी ब्लॉक्/प्रखंड कार्यालय या जन सेवा केंद्र (सीएससी ) जाएँ
शुल्क - जनसेवा केंद्र पर 5 रूपये जबकि प्रखंड कार्यालय को इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं देना है
दस्तावेज- पेंशनधारी का आधारकार्ड / बैंक पासबुक
हेल्प लाइन - 1800 345 62 62
official Website : https://elabharthi.bih.nic.in/
नजदीकी (CSC) जन सेवा केंद्र खोजें - https://locator.csccloud.in/लाभार्थी का विवरण चार्ट
रविवार, 5 दिसंबर 2021
Download adhaar from New adhaar portal # आधार के नए पोर्टल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें Enrollment ID से
Posted by zindgi.com | 12:22 am Categories:
सबसे पहले न्यू पोर्टल पर जाएँ
एक उदाहरण-
1216000690016920110409041637रविवार, 28 नवंबर 2021
How much a Bollywood debut actress charge for debut movie? बॉलीवुड डेब्यू एक्ट्रेस डेब्यू फिल्म के लिए कितना चार्ज करती है?
Posted by zindgi.com | 3:00 am Categories:यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहे हैं और फिल्म का बजट क्या है। अगर प्रोडक्शन हाउस छोटा है तो एक्ट्रेस को उसकी पहली फिल्म के लिए 30-50 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है ।
अनुष्का शर्मा ने यशराज बैनर की फिल्म में शाहरुख खान के साथ - रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया और इस फिल्म के लिए उन्हे 2 करोड़ रुपए मिले।
जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. उनकी पहली सैलरी 60 लाख रुपए थी।
हालांकि जेंडर फैक्टर सभी क्षेत्रों में मौजूद है।
दीपिका पादुकोण को मोहनजोदारो फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपये मिले । वहीं ऋतिक रोशन ने इसके लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किया ।
गुरुवार, 25 नवंबर 2021
date of birth limit cross update kaise karen ?# आधार कार्ड में जन्मतिथि लिमिट क्रॉस के बाद भी अपडेट कैसे करें ?# CSC AADHAR UCL
Posted by zindgi.com | 4:34 am Categories:सबसे पहले update request का स्टेटस चेक करें, अगर अपडेट कराते समय आपने सही और मूल डॉक्युमेंट्स दिया है और ऑपरेटर की गलती से जन्मतिथि गलत टाइप हो गयी है तो इसे 1947 पर कॉल करके ठीक करने का अनुरोध करें । ज़्यातर मामले में customer केयर द्वारा ही समस्या का समाधान कर दिया जाता है , जरूरत पड़ने पर ईमेल से contact करनी होती है ।
अगर आपने सही डॉक्युमेंट्स लगाकर डॉक्युमेंट्स के अनुसार DOB अपडेट कराया है और फिर भी आपको जन्मतिथि बदलने की जरूरत है तो आपको अपने नजदीकी आधार रिजनल ऑफिस से संपर्क करना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय वहाँ पहले ईमेल के निवेदन करें , ईमेल से जो भी रिप्लाइ मिले उसके अनुसार प्रक्रिया करें आगे रिजनल ऑफिस जाने को कहा जाय तो सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स लेकर आवेदक के साथ अपोइंटमेंट लेकर जाएँ।
संपर्क और समर्थन
क्षेत्रीय कार्यालय
OPERATOR: AUTHENTICATION FAILURE PLEASE TRY AGAIN.....SOLVED # AADHAR UCL# CSC UCL आधार यू सी एल में ऑपरेटर का फिंगर काम नहीं कर रहा
Posted by zindgi.com | 3:38 am Categories:
रविवार, 14 नवंबर 2021
You Have Successfully Logged out SBI KIOSK PORTAL समस्या का समाधान sbi csp
Posted by zindgi.com | 2:56 am Categories:SBI Kiosk सॉफ्टवेयर फाइल खोलें,
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021
क्या अमिताभ बच्चन के पास राशन कार्ड है? Does Amitabh Bachchan have ration card?
Posted by zindgi.com | 10:19 pm Categories:असल में अमिताभ बच्चन के पास कोई राशन कार्ड नहीं है । लेकिन 2015 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में अमिताभ बच्चन से लेकर शोले फिल्म के अन्य किरदार कालिया, गब्बर और बसंती को लेकर एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया था ।
सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलती, मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में राशन कार्ड बनाने के लिए जो सूची जारी की गई थी उनमे बीपीएल परिवारों की राशन सूची में अमिताभ बच्चन और शोले के विलेन गब्बर सिंह का नाम भी शामिल किया गया था। साथ ही अमिताभ बच्चन के पिता और माता के रूप में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम लिखा गया था जिन्हे मुंबई का निवासी बताते हुए नरेन्द्रपुर में किराएदार के रूप में दिखाया गया था।
बीयर की बोतल और कुत्तों की कंपन से संगीत बनाने वाले राहुलदेव वर्मन को अंतिम दिनों में कोई पूछने तक नहीं आया क्यों?
Posted by zindgi.com | 9:48 pm Categories:राहुल देव वर्मन आम जीवन में रोज सुनाई दे जानेवाली आवाजों में में संगीत खोज लेने के लिए प्रसिद्ध रहे. जैसे फिल्म ‘आपकी कसम’ का गाना‘सुनो, कहो....’ को उन्होंने चलते पंखे की ध्वनि सुनकर बना दिया था. उसी तरह फिल्म ‘शोले’ का एक गाना महबूबा.. ओ.. मगबूबा... की शुरुआती म्यूजिक उन्होंने बीयर की बोतल में फूंक मारकर तैयार कर दी। गाड़ी में लगने वाले ब्रेक की आवाज को फिल्म "घर" के गाने तेरे बिना जिया जाय ना...में सम्मिलित करने वाले राहुल देव बर्मन आए दिन अपने किसी न किसी गाने में इस तरह के प्रयोग करते ही रहते थे। उनका संगीत वक्त से काफी आगे का था जिसे स्वीकार करने में बॉलीवुड को कुछ समय तो जरूर लगा पर पश्चिमी संगीत की फील वाले धुनों के लोग आदी हो गए।
अपने नीत नए प्रयोग के क्रम में कुत्तों की आवाजों से प्रभावित होकर उन्होंने इसे ही संगीत में ढालना शुरू किया। पर जब बात गीतकार आनंद बक्शी को पता चली तो इस अजीबो गरीब प्रयोग को लेकर और अधिक रोमांचित हो गए। असल समस्या तो फिल्मकारों को मनाने की थी । आखिरकार राजेश खन्ना की सहमति से फिल्म अपना देश में इसे (दुनिया में लोगों को धोखा...)शामिल कर लिया गया, और फिर कमाल हो गया।
इतनी प्रयोगशिलता, काबिलियत और मकबुलियत के बावजूद अंतिम चार पांच वर्षों तक उनके पास कोई काम नही था। जिस1 पंचम के पास फिल्मकारों की लाइन लगी रहती थी, वहां अब कोई आता जाता नही था। शायद लोगों का म्यूजिक टेस्ट बदलने लगा था, नए नए संगीतकार आ गए थे, गायकों की पीढियां बदल गईं थी....और इन सबके बीच पंचम कहीं खो गए थे। बॉलीवुड लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को इसका कारण मानता है, पर एक फिल्म के फ्लॉप होने के ढेरों कारण हो सकते हैं इसके लिए सिर्फ संगीतकार को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता,लेकिन राहुलदेव बर्मन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
पूरी तरह से टूट चुके पंचम को हमेशा मलाल रहता था की उन्हे कोई एक ऐसी फिल्म मिले जिसमे वो आलोचकों के मुंह पर कालिख पोत सकें। विधु विनोद चोपड़ा ने ये रिस्क लिया। 1942 अ लव स्टोरी की संगीत रचना का काम पंचम जी जान लगाकर करने लगे, बॉलीवुड से मिले जिल्लत के दर्द को गानों में उतारते चले गए। अब सिर्फ फिल्म के रिलीज की देरी थी। अफसोस इसी बीच इन्हे दिल का दौरा पड़ा और इन्हे बचाया नहीं जा सका। पर पंचम जाते जाते अपनी काबिलियत सिद्ध करके गए थे। उस वर्ष फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार राहुल देव बर्मन घोषित किया गया।