आम तौर पर सभी शॉपिंग या पेमेंट वेबसाइट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अन्य साधनों (डेविट कार्ड ,पेमेंट गेटवे ,नेटबैंकिंग ) की अपेक्षा अधिक कैशबैक देती हैं, पर ज्यादातर लोग इसकी अनुपलब्धता के चलते उस खास ऑफर या छूट का फायदा नहीं उठा पाते । लेकिन अब ऑनलाइन खरीदारी या भुगतान के लिए मिलने वाले विशेष छूट का फायदा आप भी उठा सकते हैं, अपना ऑनलाइन मास्टर कार्ड (Virtual Card) बनाकर। जिस कार्ड का उपयोग सभी भारतीय शॉपिंग या पेमेंट वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन पर हो सकता है ।
इस तरह बनाइये अपना फ्रीचार्ज गो मास्टरकार्ड (वर्चुअल कार्ड )
वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइये ,लॉग इन होने के पश्चात ,
ACCOUNT (Wallet) पर क्लिक कीजिये ,अब आप अपने बटुआ (Wallet) में रूपये जमा करने वाले विकल्प पर हैं ,निचे Introducing FreeCharge Go MasterCard! ( Your FreeCharge Go MasterCard )पर क्लिक कीजिये (बाएं GO पर क्लिक कर सकते हैं ),
अब Get your card पर क्लिक कीजिये , अपना M PIN सेट कीजिये, (कोई भी गुप्त चार अंक डालिये ) फिर सेट किया गया M PIN पिन डालकर सबमिट कीजिये ,गो मास्टरकार्ड तैयार हो जायेगा।
बस किसी भी ऑनलाइन भुगतान माध्यम जो मास्टर कार्ड का समर्थन करता है उस पर एक क्रेडिट कार्ड की तरह नियमित रूप से प्रयोग करें।यह फ्रीचार्ज अकाउंट वैलेट में जोड़े गए रूपये से जुड़ा हुआ है,अतः कार्ड के उपयोग के लिए फ्रीचार्ज अकाउंट वैलेट में राशि का रहना आवश्यक है ,जिसमे किसी भी बैंक के नेटबैंकिंग या डेविट/क्रेडिट कार्ड से राशि जमा की जा सकती है ,और इन वैलेटों में भी राशि जमा कराने पर अतिरिक्त कैशबैक मिलता है ।
नोट- सुरक्षा के लिए वैलेट में एक बार में अधिक राशि जमा मत कीजिये और जितनी जरुरत हो उसके हिसाब से रूपये जमा कर तुरंत पेमेंट कर लीजिये," ब्लॉक कार्ड" लिंक का उपयोग कर कार्ड को ब्लॉक तथा “Update MPIN” लिंक का उपयोग कर MPIN को रीसेट कर सकते हैं।