बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने दमदार आवाज और जबरदस्त एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध चरित्र कलाकार ओम पूरी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हे आज भी याद किया जाता है। ओम पूरी अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन और विवादित बयानों के चलते भी चर्चा में रहे।
ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने उनकी आत्मकथा- ‘असाधारण नायक ओमपुरी’ में उनकी निजी जीवन के कुछ खुलासे किए – “जब ओम पुरी 14 साल के थे तो उनके संबंध 55 साल की एक नौकरानी से थे। आत्मकथा में नंदिता पूरी ने यह भी लिखा कि जब वो 37 साल के थे तब उनके संबंध एक कम उम्र की नौकरानी के साथ बने।
यही सवाल जब ओम पूरी से एक शो में पूछा गया तो उन्होने कहा था- 'आप मुझे एक बात बताइए, इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का?' साथ ही उन्होने कम उम्र की लड़की से संबंध वाले सवाल का जवाब देते हुये यह भी कहा था की - 'मतलब जो 5 साल छोटी है वो कम उम्र की हो गई। 'वैसे भी 'वो उनके लिए कोई नौकरानी नहीं थी । ओमपुरी ने आगे कहा था कि 'उनके पिताजी 80 साल के थे तो वो उनकी देखरेख करती थीं। वो शूटिंग के लिए अक्सर कई-कई दिन बाहर रहते थे।' तब वो सबकी देखभाल करती थीं और मेरे उनके साथ तालुकात हुए। वो उस वक्त शादीशुदा भी नहीं थे।' ऐसे में अभिनेता का मानना था की इसमे किस बात की एडल्ट्री हुई। 37 साल के आदमी की कुछ जरूरत नहीं होती क्या? वो एक तलाकशुदा औरत थीं। हालांकि उन्होने इसके लिए जीवन भर प्रायश्चित किया ।
ओम अपनी पत्नी के आपतिजनक लेखनी से काफी आहत हो गए और कहा कि "मेरी पत्नी को मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्सा ऐसे साझा नहीं करना चाहिए था मैंने अपनी पत्नी के साथ इन अंधेरे रहस्यों को साझा किया था, क्योंकि सभी पति ऐसा करते हैं। अगर उन्हें साझा करना ही था तो कम से कम उन अनुभवों के बारे में सम्मान बनाए रखना चाहिए था, जो कि मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। क्या वह भूल गई है कि मैं समाज में खड़ा हू और मैंने आज जो कुछ हासिल किया है उसे पूरा करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है?
इस बात पर पति-पत्नी में ऐसा विवाद बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे से अलग हो जाने का फैसला किया । उस दौरान नंदिता ने ओमपुरी पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे।